भेल भोपाल।
भेल कारखाने में बुधवार को भेल भोपाल कारखाने के दो—नंबर ब्लाक में एक अप्रेंटिस ट्रेनीज का हाथ मशीन में आने से बुरी तरह से घायल हो गया। कारखाने में ब्लाक नंबर—दो में ट्रेनिंग कर रहे केएस कोरी नामक युवक को हाथ में चोट लगने के बाद कस्तूरबा अस्पताल भेजा गया। जहां ड्रेसिंग के बाद उसे अपोलो अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही विभाग के आला अफसर घटना स्थल पर पहुंच गए।