भेल भोपाल।
बीएचईएल भोपाल के सीआईटी विभाग में आज सीलिंग-माउंटेड मॉड्यूलर अग्निशामक प्रणाली का उदघाटन रूपेश तैलंग, महाप्रबंधक (फीडर्स,टीसीबी- विनिर्माण, वाणिज्य एवं अनुरक्षण) तथा शिव रतन सिंह मीणा, वरि. कमांडेंट, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, बीएचईएल भोपाल ने किया।
इस अवसर पर आशीष औरंगाबादकर, महाप्रबंधक, संतोष डोंगरे, महाप्रबंधक, दीपक अस्थाना, सहायक कमांडेंट, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल बीएचईएल, भोपाल, सपन सुहाने अपर महाप्रबंधक, प्रीति गुप्ता, अपर महाप्रबंधक, दुष्यंत सुभेदार, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक अनिल कुमार सिंह, प्रबंधक, दिनेश बलायन एवं रजनीश कुमार मिश्रा- उप अभियंता सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
यह भी पढ़िए: दादाजी धाम मंदिर में शैलपुत्री मैया का पूजन, महाराज अग्रसेन जी का मनाया जन्मोत्सव भेल भोपाल।
यह अग्निशामक यंत्र स्वचलित है जो कि 68 डिग्री सेन्टीग्रेट तापमान पर सेंसर की सहायता से ऑटोमैटिक गैस स्प्रिंगकलर सक्रिय हो जाती है जिससे गैस का स्प्रे होने लगता है और आग बुझ जाती है। यह सिस्टम सीआईटी विभाग के सभी मटेरियल स्टोर में लगाया गया है जिससे ज्वलनशील रासायनिक पदार्थ से लगने वाली आग को बुझाया जा सके। यह एक स्वचालित व्यवस्था है जो किसी भी तरह के आग को बुझा सकता है जैसे-रासायनिक तरल पदार्थ एव विद्युत आदि।
