भेल भोपाल।
बीएचईएल दशहरा महोत्सव समिति, भोपाल द्वारा दशहरा महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन भेल दशहरा मैदान पर किया गया। भारी संख्या में दर्शकों की भीड के बीच रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले जलाए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदीप कुमार उपाध्याय, महाप्रबंधक एवं इकाई प्रमुख तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में रोजी उपाध्याय, अध्यक्षा बीएचईएल लेडीज़ क्लब, भोपाल उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर धार्मिक, सांस्कृतिक और मनोरंजन से परिपूर्ण विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम के संरक्षक टीयू सिंह, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) मौजूद रहे। समारेाह स्थल पर रंगारंग आतिशबाजी ने दर्शकों का मनमोह लिया। मैदान के आसपास लगी दुकानों पर लोगों ने विभिन्न व्यंजनों का स्वाद लिया। दूर—दराज से भी लोग यहां दशहरा महोत्सव देखने पहुंचे।
यह भी पढ़िए: भेल की थ्रिफ्ट सोसायटी का विवाद सीटू यूनियन तक पहुंचा, दो पदाधिकारियों ने दिए इस्तीफे
यहां भी हुआ रावण का दहन
भेल क्षेत्र के अयोध्या नगर, शक्ति नगर, साकेत नगर,मिनाल मैदान, अवधपुरी, आनंद नगर, बागमुगालिया, बरखेडा पठानी आदि जगहों पर भी रावण, मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला दहन किया गया। इसी के साथ गोविंदपुरा रामलीला समिति द्वारा चल समारोह निकाला गया। जिसका लोगों ने जगह—जगह स्वागत किया। इस बार भेल क्षेत्र में बरखेडा, पिपलानी और गोविंदपुरा रामलीला का भव्य आयोजन किया गया। 4 अक्टूबर को पारितोषिक वितरण किया जाएगा।