भेल भोपाल।
तुलसी परिसर फेस -1 में बीस वर्षों के इंतजार के बाद नव युवा दुर्गा उत्सव समिति द्वारा जगत जननी मां दुर्गा भवानी की स्थापना की गई। जिसे कॉलोनी को सभी रहवासियों द्वारा सभी वर्गों के लोगों में काफी उत्साह दिखाई पड़ा एवं समिति द्वारा तीन दिवसीय गरबा महोत्सव, महिलाओं के सुंदर भजन, महाआरती एवं चल समारोह की सुंदरता और भव्यता देखने लायक थी। कॉलोनी के मुख्य पार्क पर रावण दहन भी समिति द्वारा संपन्न कराया गया। 10 दिनों तक चलने वाले नवरात्रि कार्यक्रम में पूरी कॉलोनी माता रानी की आराधना एवं भक्तिमय वातावरण मैं लीन थी।
यह भी पढ़िए: बुलडोजर एक्शन का मतलब कानून तोड़ना नहीं: सीजेआई

