भेल भोपाल
भेल के सोनागिरी चौराहे पर प्रसिदृध भजन गायिका शहनाज अख्तर के भजनों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। देर रात तक लोग उनके भजनों का लुत्फ लेते रहे। यह कार्यक्रम डॉ राजेंद्र प्रसाद भोजपुरी एकता मंच और देवाशीष बिल्डर एवं डेवलपर्स द्वारा आयोजित किया गया।
यह भी पढ़िए: बुलडोजर एक्शन का मतलब कानून तोड़ना नहीं: सीजेआई
झूम—झूम छनाना—छनाना बाजे, जिसने भी एक नजर डाली उसकी किस्मत का लिखा बदलता है और अम्बा माई आदि घार्मिक गीतों से समां बांध दिया। आयोजक पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि दुर्गा विसर्जन के बाद यह आयोजन हर साल किया जाता है। इसमें बडी संख्या में लोग मौजूद रहकर कार्यक्रम का लुत्फ उठाते हैं।

