भेल भोपाल।
एचई सांस्कृतिक समाज बरखेड़ा में आयोजित रामलीला का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एचई संस्कृति समाज के अध्यक्ष टीयू सिंह महाप्रबंधक मानव संसाधन और विशिष्ट अतिथि एसए डोंगरे महाप्रबंधक फीडर्स थे।
यह भी पढ़िए: भेल भोपाल यूनिट में राजभाषा वैजयंती शील्ड एवं राजभाषा गौरव सम्मान समारोह
संस्कृति समाज के महासचिव हेमंत सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष एस सेंथिल कुमार और कोषाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि टीयू सिंह और विशिष्ट अतिथि एसए डोंगरे का शॉल और श्रीफल देकर स्वागत किया। हेमंत सिंह ने स्वागत संबोधन दिया और सभी का अभिवादन किया। इसके पश्चात सभी प्रतिभागियों को उपहार वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत में समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष एस सेंथिल कुमार ने सभी को धन्यवाद दिया।

