भेल भोपाल।
थ्रिफ्ट के पांच डायरेक्टर राजेश शुक्ला (उपाध्यक्ष), निशा वर्मा (सचिव), आशीष सोनी, राजमल बैरागी, रजनीकांत चौबे का आरोप है कि इस संस्था के पांच डायरेक्टर अध्यक्ष की मनमानी एवं नियम विरुद्ध की गई कार्यवाही के कारण थ्रिफ्ट सोसायटी का एसबीआई एचईटी ब्रांच के बैंक खातों को होल्ड पर कर डाला ज्ञात हो कि 10 सितंबर को बैंक में नाम जुड़वाने हेतु अध्यक्ष एवं फर्जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष के साइन से लेटर दिया गया था जिससे नाम जुड़ भी गए थे और खातों का संचालन चालू था लेकिन जब 23 सितंबर को अध्यक्ष व इनकी नई टीम द्वारा बैंक से 4 संचालकों के नाम हटवाने की कोशिश की गई तब खातों पर होल्ड लगा है। नियम विरुदध है।
दीपावली का त्यौहार आने वाला है शादियों का सीजन आने वाला है, 30 माह के लिए निकाली गई एफडी की मैच्योरिटी आ चुकी है, डिविडेंड के अमाउंट का भुगतान होना है।
यह भी पढ़िए: भेल भोपाल यूनिट में राजभाषा वैजयंती शील्ड एवं राजभाषा गौरव सम्मान समारोह
इन्हीं सब कारणों, संस्था एवं सदस्यों के हितो को ध्यान में रखते हुये 5 संचालकों द्वारा 30 सितंबर को मेल एवं स्पीड पोस्ट के माध्यम से सेंट्रल रजिस्ट्रार नई दिल्ली, रजिस्ट्रार मध्यप्रदेश शासन, कलेक्टर जिला भोपाल एवं बीएचईएल भोपाल प्रबंधन को सारी जानकारी से अवगत कराते हुए अनुरोध किया था कि इस संदर्भ में हस्तक्षेप कर जल्द से जल्द बैंक को निर्देशित करने की कृपा करे एवं नियमानुसार बैंक खातों पर लगा होल्ड हटवाने पर ध्यान दें।

