भेल भोपाल ।
श्री राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शताब्दी वर्ष अंतर्गत पूरे भारत में विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं मुख्य रूप से पंच परिवर्तन पर जोर दिया जा रहा है। जिसमें नंबर एक समरसता सभी जातियों का तालमेल । नंबर दो कुटुंब प्रबोधन परिवारों को समय देना । नंबर तीन पर्यावरण पेड़ पौधे लगाना एवं प्रदूषण से बचाना पर्यावरण की शुद्धि पर विशेष जोर देना। नंबर चार स्वदेशी सभी स्वदेशी वस्तुओं को अपनायें विदेशी निर्भरता से दूर रहे।
नंबर पांच स्वा अपने आप को पहचाने। इसी क्रम में अयोध्या क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा तेरा बस्तियां बनाई गई है। प्रत्येक बस्ती में लगभग 10-10 मोहल्ले हैं उन्ही में से वृंदावन बस्ती जो कि ,अयोध्या बाईपास पर स्थित है कंफर्ट रॉयल से लेकर प्रकाश नगर तक के तेरा मोहल्ले हैं। यहां के रहे रहवासियों द्वारा क्षेत्र में गहन संपर्क कर लगभग 250 गणवेश धारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक बनाए गए।
पथ संचलन में लगभग 200 से अधिक गणवेश धारी उपस्थित हुए। बस्ती की नारी शक्ति इस अवसर पर पीले वस्त्रों में उपस्थिति रही। नारी शक्ति द्वारा पथ संचलन मार्ग में लगभग 35 स्थानो पर फूल बरसा कर राष्ट्रीय स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया। वृंदावन बस्ती में मुख्य प्रबोधन गिरीश जोशी माखनलाल विश्वविद्यालय के रजिस्टर का हुआ मुख्य अतिथि सीताराम पाठक मुख्य पुजारी संकट मोचन हनुमान मंदिर आजाद नगर रहे अजय कुलकर्णी अयोध्या नगर कार्यवाह है पथ संचलन ओपी ठाकुर एवं गोपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में हुआ।