13.1 C
London
Tuesday, October 14, 2025
Homeभेल न्यूज़भेल की सीटू यूनियन के जादौन,मालवीय और बरखानिया एचएमएस यूनियन में शामिल—बड़ी...

भेल की सीटू यूनियन के जादौन,मालवीय और बरखानिया एचएमएस यूनियन में शामिल—बड़ी संख्या में यूनियन में शामिल होने पहुंचे कर्मचारी

Published on

भेल भोपाल ।

हालांकि भेल में प्रतिनिधि यूनियन के चुनाव में काफी वक्त है लेकिन बीएचईई थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट एण्ड कोऑपरेटिव सोसाइटी मेें दुश्मन बन गये दोस्त और दोस्त बन गये दुशमन की राजनीति काफी हद तक भेल की यूनियनों को भी लपेटे में ले लिया है । दरअसल सत्यमेव जयते पेनल से जीते तीन डायरेक्टरों ने अप्रत्याशी रूप से अध्यक्ष को समर्थन देने से नाराज सीटू यूनियन में मेडिकल कमेटी के सदस्य नरेश सिंह जादोन महालक्ष्मी समूह के सरंक्षक कैलाश नारायण मालवीय और इसी समूह के अध्यक्ष नारायण सिंह बरखानिया ने अपने सैंकड़ों साथियों के साथ मंगलवार को एचएमएस यूनियन की सदस्यता ग्रहण कर लि है उनके साथ बड़ी संख्या में भेल कर्मचारी भी एचएमएस यूनियन में शामिल होने की होड़ में दिखाई दिये ।

इस कार्यक्रम में यूनियन के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ,महामंत्री हेमंत सिंह , कार्यवाहक अध्यक्ष एसके लोधी के द्वारा सभी नए साथियों को पुष्पहार पहनाकर एसएमएस यूनियन में शामिल किया। इस अवसर पर सत्यमेव जयते पैनल के संयोजक नरेश सिंह जादौन ने कहा की बीएचईई थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट एण्ड कोऑपरेटिव सोसाइटी में जो दल बदल हुआ है उसे आहत होकर महालक्ष्मी समूह और सत्यमेव जयते पैनल के साथियों ने एसएमएस यूनियन में शामिल होने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि उनके समक्ष सत्ता और अपने नैतिक मापदंडों में से किसी एक को बचाने का का विकल्प था उन्होंने अपने नैतिक मापदडों को सर्वोपरि मानते हुए थ्रिफ्ट सोसाइटी एवं सीटू यूनियन की सत्ता को ठुकराया है।

एचएमएस यूनियन परिवार का दायरा आज से बढ़ना शुरू हुआ है और यह परिवार आगामी प्रतिनिधि यूनियन चुनाव तक विशाल  होगा आज का यह कार्यक्रम एचएमएस यूनियन को नंबर एक बनाने का संकल्प है हमारे और भी साथी एसएमएस परिवार में जुड़ेंगे उन्होंने कहा कि थ्रिफ्ट सोसाइटी में सभी यूनियन के द्वारा जो दलदल मचाया गया है एचएमएस यूनियन उसमें भागीदार नहीं हैं इसलिए हम सब साथियों ने एचसएमएस परिवार में शामिल होने का निर्णय लिया है और सैकड़ों साथियों के साथ  एचएमएस यूनियन में शामिल हुए इस कार्यक्रम में एक यूनियन के सदस्य सुनीता चौहान ने भी एचसएमएस की सदस्यता ली ।

उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकार और आवाज उठाने के लिए सम्मुख आना पड़ेगा और महिलाओं के मुद्दों को महिला ही अच्छे से उठा सकती है इसी भावना के साथ आज मैंने एचसएमएस यूनियन जॉइन की भविष्य मेरे और भी साथी यूनियन में शामिल होंगे ।

आगामी प्रतिनिधि यूनियन चुनाव की तैयारी एसएमएस यूनियन ने प्रारंभ कर दी है और हम सभी मिलकर नेताजी का सपना पूरा करेंगे इस अवसर पर अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि एसएमएस यूनियन सभी नए साथियों का स्वागत करती है एवं कर्मचारियों की लड़ाई और अधिक संघर्ष और तन्मयता से लड़ी जाएगी निश्चित ही निकट भविष्य में एसएमएस यूनियन एक नंबर यूनियन बनने की ओर आगे बढ़ेगी आज के कार्यक्रम का आभार और संचालन एसएमएस यूनियन के कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेश कुमार लोधी  ने  किया आज मुख्य रूप से ओमप्रकाश प्रसाद ,महेंद्र राय ,विनोद सोनकर ओमप्रकाश, बसंत उईके ,सुरेशचंद, भारत सोलंकी ,इस्माइल खान ,रघुनाथ बेसरा, महेंद्र राय,विनोद सोनकर ,मनोरंजन मुर्मू , अमूलचंद , नोरेन सोरेन , महेंद्र ठाकरे , राघवेंद्र पड़रिया सैकड़ो साथी एसएमएस यूनियन में शामिल हुए ।

Read Alo: IPL 2026 में नहीं खेलेंगे ‘किंग’ कोहली? RCB से कॉन्ट्रैक्ट ठुकराने की अफवाहों पर आकाश चोपड़ा ने तोड़ी चुप्पी!

एचएमएस में जादौन,मालवीय और बरखानिया को मिले पद

एचएमएस यूनियन के महामंत्री हेमंत सिंह ने कहा कि आज खुशी की बात है हमारी यूनियन में  इतने सारे साथी शामिल हुए हैं मैं इस अवसर पर घोषणा करता हूं कि नरेश सिंह जादौन को वरिष्ठ सचिव,कैलाश नारायण मालवीय की उपाध्यक्ष एवं महालक्ष्मी समूह के अध्यक्ष नारायण बरखानिया को उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया जाता है।

Latest articles

राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने विभागीय एवं विकास कार्यों की समीक्षा कीदेश के सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थान देंगे पिछड़ा वर्ग के छात्रों को कोचिंगपिछड़ा वर्ग...

पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण तथा विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्धघुमंतु कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)...

आगा क्लब के सदस्यों को स्मृति चिन्ह वितरण किए गए।

आगा क्लब बीएचईएल भोपाल ने अपने नियमित सतत् रूप से जुड़े समस्त सदस्यों को...

जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर भीषण बस हादसा: आग लगने से 20 यात्रियों की दर्दनाक मौत, 15 झुलसे

जैसलमेर (राजस्थान)। राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। जैसलमेर-जोधपुर...

More like this

सालों से राजनीति का अखाड़ा बन गई है थ्रिफ्ट सोसायटी—पाला बदलने के मास्टर माइंड हो गये है नेता— कब बन जाये दोस्त और कब...

भेल भोपालपिछले कुछ सालों से बीएचईई थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट एण्ड कोऑपरेटिव सोसाइटी राजनीति का...

बीएचईएल में सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

भेल हरिद्वार।केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार, बीएचईएल हरिद्वार में 27 अक्टूबर से 02 नवम्बर...

भेल : एनोर थर्मल पावर स्टेशनस्टील आर्क गिरने से 9 की मौत

नई दिल्ली lनई दिल्ली केंद्र सरकार ने भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) को निर्देश...