भेल भोपाल ।
हालांकि भेल में प्रतिनिधि यूनियन के चुनाव में काफी वक्त है लेकिन बीएचईई थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट एण्ड कोऑपरेटिव सोसाइटी मेें दुश्मन बन गये दोस्त और दोस्त बन गये दुशमन की राजनीति काफी हद तक भेल की यूनियनों को भी लपेटे में ले लिया है । दरअसल सत्यमेव जयते पेनल से जीते तीन डायरेक्टरों ने अप्रत्याशी रूप से अध्यक्ष को समर्थन देने से नाराज सीटू यूनियन में मेडिकल कमेटी के सदस्य नरेश सिंह जादोन महालक्ष्मी समूह के सरंक्षक कैलाश नारायण मालवीय और इसी समूह के अध्यक्ष नारायण सिंह बरखानिया ने अपने सैंकड़ों साथियों के साथ मंगलवार को एचएमएस यूनियन की सदस्यता ग्रहण कर लि है उनके साथ बड़ी संख्या में भेल कर्मचारी भी एचएमएस यूनियन में शामिल होने की होड़ में दिखाई दिये ।
इस कार्यक्रम में यूनियन के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ,महामंत्री हेमंत सिंह , कार्यवाहक अध्यक्ष एसके लोधी के द्वारा सभी नए साथियों को पुष्पहार पहनाकर एसएमएस यूनियन में शामिल किया। इस अवसर पर सत्यमेव जयते पैनल के संयोजक नरेश सिंह जादौन ने कहा की बीएचईई थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट एण्ड कोऑपरेटिव सोसाइटी में जो दल बदल हुआ है उसे आहत होकर महालक्ष्मी समूह और सत्यमेव जयते पैनल के साथियों ने एसएमएस यूनियन में शामिल होने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि उनके समक्ष सत्ता और अपने नैतिक मापदंडों में से किसी एक को बचाने का का विकल्प था उन्होंने अपने नैतिक मापदडों को सर्वोपरि मानते हुए थ्रिफ्ट सोसाइटी एवं सीटू यूनियन की सत्ता को ठुकराया है।
एचएमएस यूनियन परिवार का दायरा आज से बढ़ना शुरू हुआ है और यह परिवार आगामी प्रतिनिधि यूनियन चुनाव तक विशाल होगा आज का यह कार्यक्रम एचएमएस यूनियन को नंबर एक बनाने का संकल्प है हमारे और भी साथी एसएमएस परिवार में जुड़ेंगे उन्होंने कहा कि थ्रिफ्ट सोसाइटी में सभी यूनियन के द्वारा जो दलदल मचाया गया है एचएमएस यूनियन उसमें भागीदार नहीं हैं इसलिए हम सब साथियों ने एचसएमएस परिवार में शामिल होने का निर्णय लिया है और सैकड़ों साथियों के साथ एचएमएस यूनियन में शामिल हुए इस कार्यक्रम में एक यूनियन के सदस्य सुनीता चौहान ने भी एचसएमएस की सदस्यता ली ।
उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकार और आवाज उठाने के लिए सम्मुख आना पड़ेगा और महिलाओं के मुद्दों को महिला ही अच्छे से उठा सकती है इसी भावना के साथ आज मैंने एचसएमएस यूनियन जॉइन की भविष्य मेरे और भी साथी यूनियन में शामिल होंगे ।
आगामी प्रतिनिधि यूनियन चुनाव की तैयारी एसएमएस यूनियन ने प्रारंभ कर दी है और हम सभी मिलकर नेताजी का सपना पूरा करेंगे इस अवसर पर अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि एसएमएस यूनियन सभी नए साथियों का स्वागत करती है एवं कर्मचारियों की लड़ाई और अधिक संघर्ष और तन्मयता से लड़ी जाएगी निश्चित ही निकट भविष्य में एसएमएस यूनियन एक नंबर यूनियन बनने की ओर आगे बढ़ेगी आज के कार्यक्रम का आभार और संचालन एसएमएस यूनियन के कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेश कुमार लोधी ने किया आज मुख्य रूप से ओमप्रकाश प्रसाद ,महेंद्र राय ,विनोद सोनकर ओमप्रकाश, बसंत उईके ,सुरेशचंद, भारत सोलंकी ,इस्माइल खान ,रघुनाथ बेसरा, महेंद्र राय,विनोद सोनकर ,मनोरंजन मुर्मू , अमूलचंद , नोरेन सोरेन , महेंद्र ठाकरे , राघवेंद्र पड़रिया सैकड़ो साथी एसएमएस यूनियन में शामिल हुए ।
एचएमएस में जादौन,मालवीय और बरखानिया को मिले पद
एचएमएस यूनियन के महामंत्री हेमंत सिंह ने कहा कि आज खुशी की बात है हमारी यूनियन में इतने सारे साथी शामिल हुए हैं मैं इस अवसर पर घोषणा करता हूं कि नरेश सिंह जादौन को वरिष्ठ सचिव,कैलाश नारायण मालवीय की उपाध्यक्ष एवं महालक्ष्मी समूह के अध्यक्ष नारायण बरखानिया को उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया जाता है।