भेल भोपाल ।
गुरूवार को बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भेल भोपाल में दो दिवसीय युवा उत्सव का शुभारंभ किया गया ।छात्राओं ने एक से एक मनमोहक नृत्यओ की संगीतमय प्रस्तुति दी। युवा उत्सव प्रतियोगिताओं में वक्रता, वाद विवाद, अकाल नृत्य शास्त्रीय समूह नृत्य, एकल गायन, सम शास्त्री कर्नाटकी, पश्चात समूह गायन सुगम संगीत आदि प्रतियोगिता मे छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
यह भी पढ़िए: जिला स्तरीय योग महिला प्रतियोगिता का आयोजन
कल रंगोली, एकांकी मिमिक्री, हास्य नाटिका, मुक अभिन, स्थल चित्रण, व्यंग्य, चित्र पोस्टर निर्माण, मॉडलिंग कोलाज आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर इला रानी श्रीवास्तव ने किया। बड़ी संख्या में छात्र/छात्राएं मौजूद थे ।