भेल भोपाल ।
भेल भोपाल वर्ड्स कॉन्ट्रैक्ट यूनियन के पदाधिकारी ने शास्त्री मार्केट पिपलानी में भेल प्रबंधन और ठेकेदारो के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया उनका आरोप है कि दीपावली से पूर्व भेल भोपाल के ठेका श्रमिकों ने वेतन और बोनस भुगतान, ठेकेदारों द्वारा की जा रही रिकवरी रोकने, तथा कोरोना काल में की गई 100 की कटौती को पुनः बहाल करने की मांग की।
यह भी पढ़िए: जिला स्तरीय योग महिला प्रतियोगिता का आयोजन
भेल के ठेका श्रमिकों पर दीपावली के पूर्व काले बादल मंडरा रहे हैं अगर समय पर बोनस का भुगतान नहीं हुआ तो इस वर्ष श्रमिकों की काली दिवाली नसीब होगी अब उनके सामने समस्या यह है कि दीपावली नजदीक है ।