भेल भोपाल ।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल भोपाल की कस्तूरबा अस्पताल की सीएमएचओ श्रीमति अल्पना तिवारी इसी माह 24 अक्टूबर को भेल की सेवाओं को अलविदा कहेंगी । उनकी जगह कौन सीएचएचओ बनेंगा इस पर प्रबंधन गंभीरता से विचार कर रहा है ।
यह भी पढ़िए: जिला स्तरीय योग महिला प्रतियोगिता का आयोजन
सूत्रों की माने तो डॉ. श्रीमति पामेला सचदेवा अगली सीएमएचओ हो सकती हैं उनका रिटायरमेंट अगस्त 2026 में है । इसलिये भेल प्रबंधन कम समय होने के कारण इस पद के लिये गंभीरता से विचार कर रहा है ।
