भेल हैदराबाद ।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल), रामचंद्रपुरम, हैदराबाद की मानव संसाधन प्रबंधन इकाई ने अधिकारियों और पर्यवेक्षकों के लिए कार्य शिफ्ट के प्रारंभ में नई “क्यूमलेटिव ग्रेस टाइम” नीति लागू करने की घोषणा की है। यह नई व्यवस्था 27 अक्टूबर 2025 से प्रभावी होगी। जारी सर्कुलर के अनुसार, अब प्रथम शिफ्ट के लिए सप्ताह में कुल 90 मिनट और अन्य शिफ्टों के लिए 60 मिनट तक की क्यूमलेटिव ग्रेस टाइम की अनुमति दी जाएगी।
यह सुविधा सोमवार से प्रारंभ होने वाले सप्ताह के आधार पर लागू होगी। भेल के पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों के लिए भी प्रति सप्ताह 90 मिनट की ग्रेस टाइम की व्यवस्था की गई है। किसी भी दिन अधिकतम 30 मिनट की ग्रेस टाइम का उपयोग किया जा सकेगा।
यह भी पढ़िए: 21 फीट ऊंचे भगवान गोवर्धन की पूजा आज
हालांकि, कोई भी अप्रयुक्त ग्रेस टाइम अगले सप्ताह में नहीं जोड़ा जाएगा। सर्कुलर में यह भी स्पष्ट किया गया है कि पहले जारी किए गए परिपत्रों — 02 जनवरी 2024, 30 जनवरी 2024 और 10 अप्रैल 2024 — की अन्य शर्तें यथावत रहेंगी। सभी कर्मचारियों से अनुरोध किया गया है कि वे नई व्यवस्था को ध्यानपूर्वक अपनाएं और सहयोग करें।