नई दिल्ली ।
भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के अंतर्गत सार्वजनिक उपक्रम चयन बोर्ड ने भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पद के लिए चयन प्रक्रिया की घोषणा की है। जारी अधिसूचना के अनुसार, यह चयन साक्षात्कार 29 अक्टूबर 2025 को सुबह 11:30 बजे नई दिल्ली स्थित सार्वजनिक उपक्रम चयन बोर्ड के कार्यालय, ब्लॉक नंबर 14, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड में आयोजित किया जाएगा। सूची में छह उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के लिए किया गया है।
जिसमें एन. श्रीनिवासन निदेशक (वित्त),बीएचईएल,राजेश कुमार निदेशक (ह्यूमन रिसोर्स), बीएचईएल,सौरभ अग्रवाल निदेशक (इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट्स),बीएचईएल,विवेक शर्मा निदेशक (वाणिज्य), बीएचईएल,संजय वर्मा निदेशक (ऑपरेशंस), बीएचईएल,राकेश गुप्ता कार्यपालक निदेशक, बीएचईएल के नाम शामिल हैं । जानकारी के मुताबिक सभी उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेज़ों और सत्यापनों के साथ साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना होगा।
यह भी पढ़िए: मुख्यमंत्री को भाई दूज का टीका लगाएंगी लाड़ली बहनाएं:
चयन प्रक्रिया के बाद अंतिम सिफारिशें सरकार को भेजी जाएंगी। यह चयन प्रक्रिया देश के प्रमुख सार्वजनिक उपक्रम भेल के नेतृत्व के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। भेल भारत सरकार की एक महत्त्वपूर्ण इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी है जो ऊर्जा, औद्योगिक और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में योगदान देती है।