भेल भोपाल ।
सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (दूसरे क्वाटर) के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी ने इस अवधि में कर पश्चात लाभ 106.15 करोड़ दर्ज किया है, जबकि कुल आय 6,584.10 करोड़ रही।
यह भी पढ़िए: गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज का पांचवां निशुल्क अखिल भारतीय युवा युवती परिचय सम्मेलन देवास में
कंपनी द्वारा जारी वित्तीय रिपोर्ट के अनुसार कुल आय 6,584.10 करोड़ संचालन लाभ : 214.91 करोड़ है । कर पश्चात लाभ 106.15 करोड़ बताया जा रहा है ये आंकड़े पिछली तिमाही की तुलना में भेल के प्रदर्शन को बताते हैं। जानकारी के मुताबिक कि ऑपरेटिंग प्रॉफिट या पेट में कोई बड़ा प्रतिशत परिवर्तन दर्ज नहीं किया गया है। भेल ने अपने क्वाटर के परिणाम बुधवार को घोषित किए, जो 30 सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही की अवधि के हैं। जानकार बताते है कि कंपनी अपनी उत्पादन और राजस्व वृद्धि के मार्ग पर लगातार बनी हुई है।

