भेल भोपाल।
पूर्व मुख्यमंत्री स्व बाबूलाल गौर के जन्मदिन पर समारोहपूर्वक आयोजन,एईडीपी पाठ्यक्रमों का प्रचार प्रसार, विद्यार्थियों मे समाजिक चेतना हेतु जागरूकता अभियान जैसे निर्णय, बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महविद्यालय भेल की जनभागीदारी समिति की बैठक हुई। प्राचार्य एवं सचिव डा संजय जैन ने बताया कि महाविद्यालय मे सत्र 2025-26 से एईडीपी पाठ्यक्रम -बी ए टूरिज्म एंड हास्पिटैलिटी आपरेशनस प्रारंभ किया जा रहा है जिसमे प्रवेशित विद्यार्थियों को तृतीय वर्ष में 8000रू प्रतिमाह स्टायफंड का प्रावधान है। स्व बाबूलाल गौर के जन्मदिन अवसर पर बाबूलाल गौर शोध समन्वय प्रकोष्ठ एवं पार्किग शेड के लोकार्पण किया जाएगा। लवजिहाद के प्रति जागरूकता, संस्कारों का पालन,मां-बेटी सम्मेलन,महिलाओं के अधिकार, महापुरुषों की जयंती जैसे आयोजनों से जनभागीदारी समिति नये सत्र में छात्र—छात्राओं की जागरूकता के लिए अभियान चलाएगी।