भोपाल, राजधानी पॉवर।
जागृत एवं दर्शनीय तीर्थ स्थल दादाजी धाम मंदिर रायसेन रोड पटेल नगर भोपाल में मंगलवार को बैकुंठ चतुर्दशी तिथि पर भगवान शंकर जी ने सृष्टि की सत्ता वापस विष्णु को सौपी गई। इस आयोजन को हरिहर मिलन नाम दिया गया है। श्री श्री 1008 श्री दादाजी गुरुदेव चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा बताया कि इस मौके पर शिव की प्रतिमा के गले में पहनाई गई बिल्व पत्र की माला भगवान विष्णु को पहनाई किया

गई, जबकि विष्णु प्रतिमा से उतारी गई तुलसी की माला शिव प्रतिमा को पहनाई गई। इस तरह से हरिहर मिलन व सृष्टि की सत्ता को पुनः विष्णु को सौपने की रस्म पूरी कराई गई। इस अवसर पर उपस्थित सभी भक्तों को पंडित जी द्वारा विधि विधान से पूजन कराई गई आरती, भजन, कीर्तन के पश्चात प्रसाद वितरण गया। उपस्थित सभी भक्तों ने पुण्य लाभ प्राप्त किया।

