मिर्च—मसाला
केसी दुबे, भोपाल।
पिछले दो माह से लगातार विवादों में घिरी बीएचईई थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट को—आपरेटिव सोसायटी की 21 सितंबर को होने वाली आम सभा पहली बार अब सुरक्षा गार्डों के साए में होगी। इसके लिए संस्था के अध्यक्ष ने 8 सुरक्षा गार्डों की नियुक्ति कर डाली है। यह आम सभा हर साल होती है, लेकिन पहली बार यह देखने को मिला है कि 30 हजार रुपए माह का वेतन पाने वाले सुरक्षा गार्ड की आम सभा में मौजूद रहेंगे।
चर्चा तो यह भी है कि पिछले दो माह से चल रहा विवाद बढ़ा रूप न ले ले इसलिए इन गार्डों की नियुक्ति की गई है, लेकिन लोग यह कहने से भी नहीं चूक रहे हैं कि यह खर्च संस्था के कर्मचारियों के माथे उठाना पड़ेगा। यूं देखा जाए तो इस बड़ी आम सभा में हर बार माहौल गरम रहता ही रहा है, लेकिन इस बार गार्डों की नियुक्ति ने सवालिया निशान लगा दिया है। अब देखना यह बाकी है कि आम सभा की गरमा गरम बहस में इन गार्डों का कितना अहम रोल रहेगा।
यह भी पढ़िए: बीएचईएल हरिद्वार में “स्वच्छोत्सव” का शुभारम्भ
यहां यह बता देना भी जरूरी है कि दो माह में अध्यक्ष के कमरे में ताला लगाना फिर अध्यक्ष द्वारा ताला तोड़ना फिर नए डायरेक्टरों को जवाबदारी सौंपना पुराने संचालकों को हटाना और आगे मामला कोर्ट तक जाने का भी गरमाया हुआ है।
