भोपाल:
मध्यप्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित “हिंदीतरभाषी हिंदी सेवी सम्मान वर्ष 2025” का आयोजन आज हिंदी भवन परिसर, श्यामला हिल्स, भोपाल में सम्पन्न हुआ।
इस गरिमामयी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश के राज्यपाल महामहिम श्री मंगुभाई पटेल उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता रघुनंदन शर्मा, उपाध्यक्ष, मध्यप्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति ने की।
इस अवसर पर भेल, भोपाल से दो बंगालभाषी अधिकारी — गौतम मजूमदार, महाप्रबंधक (सीएफएमजी, पीएफएमजी, सीसी एवं डीटीटीजी) एवं जे. चट्टर्जी, महाप्रबंधक (हायड्रो) — को हिंदी के प्रचार-प्रसार में उत्कृष्ट योगदान हेतु मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह, शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
यह सम्मान प्रतिवर्ष उन हिंदीतरभाषी हिंदी सेवियों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने अपने कार्यालय या उपक्रम में राजभाषा हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने और उसकी उपयोगिता बढ़ाने के लिए विशेष रुचि, निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया हो।
यह भी पढ़िए: भेल नगर में हुआ रावण दहन
समारोह में उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने सम्मानित अधिकारियों के योगदान की सराहना की और हिंदी भाषा के प्रसार में उनके प्रयासों को प्रेरणास्रोत बताया।

