भेल भोपाल।
सार्वजनिक क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनी बीएचईएल-झाँसी के परेड मैदान में विजयादशमी समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। भेल सांस्कृतिक समिति के तत्वाधान में आयोजित इस समारोह में श्री राम दरबार की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी तत्पश्चात ब्रज सांस्कृतिक मन्डल के कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया गया । प्रभु श्रीराम और रावण के बीच हुए भीषण संग्राम के बाद प्रभु ने अहंकार रूपी रावण का बध किया ।
इस प्रकार असत्य पर सत्य की, अधर्म पर धर्म की जीत के महापर्व ‘विजयादशमी’ के उपलक्ष्य में भेल प्रांगण में रावण, कुम्भकरण एवं मेघनाथ के पुतलों का दहन किया एवं धर्म की विजय के उप्लक्ष्य में मनोहारिक आतिशबाजी की गयी । रावण के पुतले में आग लगते ही पूरा परिसर जय श्रीराम के जयकारे से गूंज उठा । इस दौरान संगीत मन्डली ने रामायण की संगीतमय मधुर प्रस्तुतियां प्रदान की ।
पुतला दहन के उपरांत समारोह के मुख्य अतिथि इकाई प्रमुख रिज़वान फैसल सिद्दीक़ी एवं भेल महिला कल्याण समिति की अध्यक्षा श्रीमती सिद्दीक़ी ने वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य श्री राम जी के स्वरूप का मंगल तिलक कर आरती की । राज्याभिषेक लीला मंचन के बाद रोमांचक एवं मनोहारी आतिशबाजी की गयी जिसका आस-पास के क्षेत्रों से एकत्रित विशाल जनसमूह ने उत्साह के साथ आनंद उठाया।
यह भी पढ़िए: बुलडोजर एक्शन का मतलब कानून तोड़ना नहीं: सीजेआई
समारोह में गणमान्य अतिथियों के साथ महाप्रबंधकगण, अनेक वरिष्ठ अधिकारीगण, यूनियन तथा एसोशिएशन के प्रतिनिधि, कर्मचारी एवं परिवार तथा भेल के आस-पास स्थित ग्रामों से हजारों की संख्या में जनसमूह की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही। विजयादशमी समारोह भेल सांस्कृतिक समिति गिरिश राज की अध्यक्षता मे आयोजित हुआ एवं सभी के सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापन भेल सांस्कृतिक समिति के सचिव वाइके वर्मा ने दिया।

