भोपाल
भोपाल शराब तस्कर गिरफ्तार 58 लीटर अवैध शराब जप्त,शहर को नशा मुक्त करने की दिशा मे सार्थक प्रयास करने तथा अवैध शराब के मामलो मे मुखबिर तंत्र विकसित करते हुए कार्यवाही करने पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा भोपाल पुलिस द्वारा निर्देशित किया गया है उक्त निर्देश के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल अवधेश गोस्वामी एवं पुलिस उपायुक्त जोन भोपाल रियाज इकबाल द्वारा प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये जिसके तारतम्य मे अति. पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्रीमती शालिनी दीक्षित व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग शाहजहाँनाबाद अनिल वाजपेयी के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी थाना शाहजहाँनाबाद निरीक्षक उमेश पाल सिंह चौहान व उनकी टीम ने अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार कर अवैध शराब जप्त करने में सफलता अर्जित की हैं।

यह भी पढ़िए: Aaj ka Panchang: जानें तिथि नक्षत्र शुभ-अशुभ मुहूर्त और त्योहार
थाना प्रभारी उमेश पाल सिंह चौहान थाना शाहजहाँनाबाद, भोपाल द्वारा मुखबिर सूचना पर आवश्यक कार्यवाही हेतु ईदगाह हिल्स चौकी प्रभारी उनि. माधव सिंह परिहार के कुशल नेतृत्व वाली टीम गठित कर योजनाबद्ध तरीके से रवाना की गई जिसके परिणाम स्वरूप आरोपी अंकित उरिया पिता बबलू उरिया उम्र 21 वर्ष निवासी म.नं.304 गली नं. 10 जे.पी.नगर थाना गौतमनगर भोपाल एवं मन यादव पिता विजय यादव उम्र 19 साल निवासी चौकसे नगर निगम कार्यालय के सामने थाना गौतमनगर जिला भोपाल से ज्यूपिटर गाडी मे रखी प्लास्टिक की बोरी मे भरी अवैध शराब देशी मदिरा प्लेन के 321 क्वाटर मिले प्रत्येक क्वाटर मे 180 एम.एल. देशी सफेद मदिरा भरी होकर कुल कीमती करीबन 57,780 लीटर होना पाई गई आरोपियो के कब्जे मे मिली अवैध शराब जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है व आरोपियो के विरूद्ध अप.क्र. 356/25 धारा 34(2) आब.एक्ट का पंजीबद्ध कर मामले मे जप्त अवैध शराब के संबंध मे विवेचना की जा रही ।

