भोपाल ।
नगर निगम शहर के 54 स्थानों पर छठ पूजा घाटों व स्थलों पर बेहतर सुविधाएं मुहैया कराएगा। इन स्थानों पर बिजली, पानी, साफ-सफाई, गोताखारों की तैनाती सहित सभी घाटों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था रहेगी। शुक्रवार को महापौर मालती राय ने खटलापुरा घाट का निरीक्षण किया और यह निर्देश दिए।
उन्होंने छठ पूजा के अवसर पर सभी 54 छठ पूजा घाटों के कुंडों, जलाशयों सहित परिसर व उनके आसपास बेहतर साफ-सफाई, पर्याप्त प्रकाश एवं पेयजल की व्यवस्था समय से पूर्व तय करने और पूजन कार्यक्रम समाप्ति तक निरंतर व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने खटलापुरा में चबूतरों को व्यवस्थित करने और पूजन कुंडों से अनावश्यक रूप से पानी बाहर न बहने देने तथा सभी स्थलों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत चेंजिंग रूम की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।इस दौरान महापौर को अवगत कराया गया कि पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुसार छठ पूजा घाटों पर जरूरी मरम्मत, साफ-सफाई व रंगाई-पुताई का कार्य करा दिया गया है। इस अवसर पर महापौर परिषद के सदस्य रविन्द्र यती, जोन अध्यक्ष बृजुला सचान, पार्षद पप्पू विलास सहित बड़ी संख्या में भोजपुरी समाज के प्रतिनिधि व निगम अधिकारी मौजूद थे।
निगम शहर के 54 छठ पूजा घाटों व स्थलों पर करेगा बेहतर व्यवस्थाएं— महापौर ने किया निरीक्षण, साफ-सफाई, बिजली, पानी, सुरक्षा सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं को बेहतर करने के निर्देश — सभी घाटों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चेंजिंग रूम की होगी व्यवस्था

