भोपाल ।
भोजपुरी भाषी विकास मंच के मीडिया प्रभारी ने छोटे लाल गिरी ने बताया कि भोपाल में सभी 54 घाटो पर भोजपुरी भाषी विकास मंच द्वारा मनाई गई छठ पूजा राजधानी के सभी प्रमुख 54 घाटों पर उत्सव में आस्था का ज्वार चरम पर रहा । नगर निगम और जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक तैयारियां की हैं।
घाटों पर साफ-सफाई, रंग-रोगन, विद्युत सजावट, चलित शौचालय, चेंजिंग रूम और पेयजल की व्यवस्था की गई इस वर्ष शीतलदास की बगिया, कमला पार्क, वर्धमान पार्क (सनसेट पॉइंट), खटलापुरा घाट, काली मंदिर घाट, प्रेमपुरा घाट, हथाईखेड़ा डैम, बरखेड़ा और घोड़ा पछाड़ डैम सहित कुल 54 घाटों पर छठ महापर्व की धूम धाम से मनाया गया ।
यह भी पढ़िए: बिहार सांस्कृतिक परिषद द्वारा आयोजित छठ पूजा का आयोजन
भोजपुरी भाषी विकास मंच के मीडिया प्रभारी श्री गिरी ने बताया कि सोमवार को सभी 54 घाटो पर श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा आरंभ की एवं कल दिनाक 28 अक्टूबर 2025 को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा का समापन किया जायेगा । उन्होंने कहा कि शहर के उत्तर भारतीय समुदाय में छठ पूजा को लेकर भारी उत्साह है।

