भोपाल ।
भोपाल की 25 वर्षीय नर्स वर्षा लोधी का विदिशा में सड़क हादसे में निधन हो गया। यह हादसा रविवार को हुआ था। घायल अवस्था में उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वर्षा की शादी को मात्र छह महीने ही हुए थे। जानकारी के अनुसार वर्षा अपने पति के साथ मायके से ससुराल जा रही थी, तभी रास्ते में एक लोडिंग वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी।
यह भी पढ़िए: गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज का पांचवां निशुल्क अखिल भारतीय युवा युवती परिचय सम्मेलन देवास में
हादसे में वर्षा गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि बाइक चला रहे पति को मामूली चोटें आईं। मृतका वर्षा लोधी विदिशा जिले के कांड गांव की रहने वाली थी। खबर है कि वह भोपाल के अयोध्या नगर स्थित मां हॉस्पिटल में नर्स के रूप में कार्यरत थी। दीपावली पर वह अपने मायके गई हुई थी.

