भोपाल ।
सतना/हवाई पट्टी नगर। विंटर सीजन की शुरुआत के साथ ही सतना एयरपोर्ट से शुरू हुई उड़ानों को यात्रियों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। पहले ही दिन गोवा, दिल्ली और हैदराबाद के लिए सभी फ्लाइट्स पूरी तरह भर गईं। इससे विमानन कंपनियों को सर्दियों में और गंतव्यों के लिए उड़ानें शुरू करने की संभावना दिख रही है। जानकारी के अनुसार सातवीं उड़ान के रूप में शनिवार को इंडिगो की फ्लाइट ने उड़ान भरी।
इस दौरान 180 यात्रियों की क्षमता वाली विमान में सभी सीटें बुक थीं। वहीं हैदराबाद और दिल्ली की उड़ानों में भी यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए विंटर सीजन में जयपुर और पुणे के लिए भी नई उड़ानें शुरू की जा सकती हैं। अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली से सतना आने वाली फ्लाइट में 162 और सतना से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में भी 162 यात्रियों ने यात्रा की। यात्रियों ने इस नई सुविधा के लिए सरकार और प्रशासन का आभार जताया और कहा कि हवाई कनेक्टिविटी से व्यापार, रोजगार और पर्यटन को बड़ा लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़िए: गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज का पांचवां निशुल्क अखिल भारतीय युवा युवती परिचय सम्मेलन देवास में

