भोपाल।
राजधानी में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला बैरागढ़ कला स्थित महाकाल कॉलोनी का है, जहाँ देर रात बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी दो कारों पर बोतल फेंककर आग लगा दी। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में एक युवक संदिग्ध अवस्था में बोतल लिए घटनास्थल में प्रवेश करता दिखाई दिया। कुछ देर बाद फेंकी गई बोतल से कारों में आग भड़क उठी। स्थानीय लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। उधर, भोपाल में ही तीन बदमाशों द्वारा एक युवक की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है।
Read Also: अयोध्या में राम मंदिर परिसर 1000 क्विंटल फूलों से सजा, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
आरोपी युवक को लाठी-डंडों से पीटते हुए घसीटते नजर आए। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और तीनों आरोपियों—रिंकू, लखन और एक अन्य को देर रात गिरफ्तार कर लिया। घायल युवक युवक को राहगीरों ने संभाला और अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक यह मारपीट पुरानी रंजिश का परिणाम है। फिलहाल पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
