भोपाल ।
रायसेन रोड स्थित जागृत एवं दर्शनीय तीर्थ स्थल दादाजी धाम मंदिर, पटेल नगर, भोपाल में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर बुधवार, 14 जनवरी 2026 को धार्मिक एवं जनसेवा आधारित विविध कार्यक्रम श्रद्धा और सेवा भाव के साथ आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 10 बजे रुद्राभिषेक से होगी। इसके पश्चात प्रातः 11 बजे संगीत में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 1:30 बजे पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इसी समय से इको-फ्रेंडली विशाल भंडारे का शुभारंभ भी होगा।
जनसेवा के अंतर्गत दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक पैथोलॉजी चिकित्सा शिविर तथा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। वहीं दोपहर 3 बजे श्री विष्णु सहस्त्रनाम पाठ का आयोजन भी किया जाएगा। श्री श्री 1008 श्री दादाजी गुरुदेव चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा समस्त श्रद्धालुओं एवं नगरवासियों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धार्मिक एवं सेवा कार्यक्रमों में सहभागिता करें और पुण्य लाभ अर्जित करें।
