भोपाल।
कमला नगर थाना क्षेत्र में एक युवक पर तलवार और पत्थर से हमला कर जान लेने की कोशिश का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार हमले में 46 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Read Also: भेल कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर ट्रेड यूनियनों का प्रदर्शन
जांच में सामने आया है कि पीड़ित और आरोपियों के बीच पूर्व में विवाद था। इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने मिलकर तलवार और पत्थरों से हमला किया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
