15.6 C
London
Saturday, November 1, 2025
Homeभोपालराज्यमंत्री श्रीमती गौर ने 29 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे...

राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने 29 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे संदीपनि स्कूल का किया निरीक्षण

Published on

भोपाल

राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने 29 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे संदीपनि स्कूल का किया निरीक्षण पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने कहा कि नई पीढ़ी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की दिशा में शासकीय संदीपनि स्कूल (सीएम राइज) प्रेरक सिद्ध होगा। यह बात उन्होंने रविवार को प्रभार जिला सीहोर के जावर में 29 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हो चुके नवनिर्मित भवन के निरीक्षण के दौरान कहीं। 

राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि भवन निर्माण के कार्य को 31 जुलाई तक पूरा करें और इसी सत्र से बच्चों के लिए नए भवन में पढ़ाई शुरू की जाए। यह आधुनिक शिक्षण संस्थान न केवल क्षेत्र की शैक्षणिक आवश्यकताओं को पूर्ण करेगा, अपितु नवाचार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का सशक्त केंद्र बनकर उभरेगा। 

शासकीय संदीपनि स्कूल में 18 रूम हैं। कान्फ्रेंस हाल, मेस, कैंटीन, वोकेशनल, वायो, कम्पयूटर लैब, आधुनिक म्यूजिक व डांस क्लास बच्चों को ध्यान में रखकर तैयार की गई हैं। लगभग 15 एकड़ में फैले इस स्कूल में बस और टू-व्हीलर के लिए अलग-अलग पार्किंग मौजूद हैं। इस दौरान सीहोर कलेक्टर बालागुरू के. सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।    

श्री आरंभ इंटरनेशनल स्कूल का शुभारंभ किया …. 

राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने जावर में ही नवनिर्मित श्री आरंभ इंटरनेशनल स्कूल का शुभारंभ कर क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह स्कूल शिक्षा, संस्कार और सृजनशीलता के माध्यम से उज्जवल भविष्य का आधार बने, यही कामना है। शिक्षा का मंदिर जावर में खुल गया है। अब नोनिहालों के कदम अपने सपनों को पूरा करेंगे। भावी पीढ़ी किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यावाहारिक ज्ञान भी हासिल करें, जो सामाजिक चेतना जागृत करेगा।  

यह भी पढ़िए:बीएचईल में एजीएम से जीएम के इंटरव्यू 24 को

इस दौरान विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर, सीहोर जिला अध्यक्ष नरेश मेवाडा, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती मंजू वैध, उपाध्यक्ष श्री तेज सिंह कप्तान, स्कूल के प्रिंसिपल नरेश पंचोल, स्कूल के संचालक आनंद झांझर, बंटी राठौर, शिवम सोनी, धर्मेंद्र दरबार सहित अन्य जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Latest articles

More like this

पहले ही दिन गोवा, दिल्ली और हैदराबाद की फ्लाइट्स हुईं फुल

भोपाल ।सतना/हवाई पट्टी नगर। विंटर सीजन की शुरुआत के साथ ही सतना एयरपोर्ट से...

नर्स की सड़क हादसे में मौत

भोपाल ।भोपाल की 25 वर्षीय नर्स वर्षा लोधी का विदिशा में सड़क हादसे में...

पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती दुर्गा हनुमान मंदिर दशहरा मैदान अयोध्या बायपास रोड़ पहुंची

भेल भोपाल ।गौ-संवरधन संकल्प समागम गोपा अष्टमी पर्व बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा...