भोपाल,
छिंदवाड़ा जिले के परासिया क्षेत्र में ज़हरीली कफ सिरप पीने से 20 से ज्यादा मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत ने पूरे मध्यप्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। इस हृदयविदारक घटना के बाद नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार ने कल 8 अक्टूबर को परासिया जाकर मृत बच्चों के परिजनों से मुलाकात की और उनका दुख साझा किया था। आज श्री सिंघार ने सभी मृत बच्चों के परिवार को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की बात कही है।
श्री सिंघार ने कहा कि – एक माता-पिता के लिए अपने बच्चे को खो देना सबसे बड़ी त्रासदी है। यह केवल एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश की पीड़ा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने अस्पताल में भर्ती बच्चों के इलाज का खर्च उठाने की बात कही है, लेकिन जिन परिवारों ने अपने लाल खो दिए हैं, उनके ऊपर अब भारी कर्ज का बोझ है। कई परिवारों के ऊपर तो 10 से 12 लाख तक का कर्ज हो गया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उनके दुःख और संघर्ष को देखते हुए मैंने प्रत्येक मृत बच्चे के परिवार को 50 हजार की आर्थिक सहायता दे रहा हूँ।
यह भी पढ़िए: Cancer से बचने के लिए रोज़ खाएं ये 4 फल: डॉक्टर ने बताया कौन सा फल है सबसे ‘सेफ’, छिलके सहित खाना क्यों है…
श्री सिंघार ने मुख्यमंत्री से यह भी मांग की कि –
इन परिवारों के आंसू केवल शब्दों से नहीं, बल्कि सामूहिक प्रयासों से पोंछे जा सकते हैं। मैं अपनी तरफ से थोड़ी सी मदद कर रहा हूं, लेकिन मुख्यमंत्री जी भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सरकार की ओर से यदि इन मृत बच्चों के परिवारों को भी सम्मानजनक आर्थिक सहयोग दें तो यह उनके दर्द को थोड़ा कम कर सकता है।
उन्होंने कहा कि यह समय राजनीति का नहीं, संवेदना और जिम्मेदारी का है। हर उस परिवार के साथ खड़े रहना हम सबका मानवीय कर्तव्य है जिनके घर से बच्चों की किलकारियाँ हमेशा के लिए ख़ामोश हो गईं।

