13.6 C
London
Friday, July 4, 2025
Homeभोपालबेटियों को मिलेगा चुनाव में 33 प्रतिशत आरक्षण: मुख्यमंत्री

बेटियों को मिलेगा चुनाव में 33 प्रतिशत आरक्षण: मुख्यमंत्री

Published on

— प्रदेश में 50.45 लाख लाड़ली लक्ष्मी, 12.85 लाख को मिल रही छात्रवृत्ति

भोपाल।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में 50.45 लाख लाड़ली लक्ष्मी हैं जिनमें से 12.85 लाख बेटियों को छात्रवृत्ति दी जा रही है। सरकार ने इस पर 648.85 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। हमारे देश में बेटियों को माता का दर्जा दिया जाता है जो दुनिया के किसी और देश में नहीं होता। आने वाले समय में जल्दी ही महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा चुनाव में 33 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा।
सीएम यादव ने बातें लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के अंतर्गत भोपाल के स्टेट हैंगर में आयोजित कार्यक्रम में कहीं।

इसके पहले उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी के साथ पौधरोपण भी किया। प्रदेश के सभी जिलों में आज लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाया जा रहा है। इसके लिए सभी जिलों में नगरीय निकायों और पंचायत स्तर पर आयोजन किए गए। इस दिन एक पेड़ लाड़ली लक्ष्मी के नाम अभियान चलाया गया। इस दिन जन-प्रतिनिधियों और बालिकाओं द्वारा पौधरोपण किया गया। वर्ष 2006 से शुरू हुई इस योजना में वर्तमान में 50.45 लाख बेटियां लाड़ली लक्ष्मी के रूप में रजिस्टर्ड हैं।

हर बेटी को सम्मान, शिक्षा और आत्म-निर्भरता के अवसर देने के लिए लाड़ली लक्ष्मी उत्सव आयोजित किया जा रहा है। हर जिला और निकाय स्तर पर समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच और सशक्तिकरण का वातावरण तैयार करने के लिए यह आयोजन किए गए हैं।

लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का संचालन स्वयं लाड़ली बालिकाओं द्वारा किया गया। इस उत्सव के जरिए जिला, नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर बेटियों के सम्मान और सशक्तिकरण का संदेश जन-जन तक पहुंचाया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाली बालिकाओं तथा लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली पंचायतों का सम्मान किया गया।

इसके अतिरिक्त एक पेड़ लाड़ली लक्ष्मी के नाम अभियान में जन-प्रतिनिधियों और बालिकाओं द्वारा पौध-रोपण भी किया गया। खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने कलेक्ट्रेट परिसर खरगोन में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के अंतर्गत पौधरोपण किया। लाड़ली बालिकाओं को आश्वासन प्रमाण-पत्र वितरित किये जा रहे हैं। कार्यक्रम में लाड़ली क्लब की सदस्य बालिकाएं अपने अनुभव भी साझा कर रही हैं।

Latest articles

Lucky Zodiac Signs: 4 जुलाई को इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत हर काम में मिलेगी सफलता

Lucky Zodiac Signs: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, 4 जुलाई 2025 का दिन कुछ...

बीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा

भेल भोपालबीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा,भेल भोपाल यूनिट के महाप्रबंधक...

बीएचईएल के ब्रेड बटर यानि ट्रेक्शन मोटर भगवान भरोसे

केसी दुबे, भोपालबीएचईएल के ब्रेड बटर यानि ट्रेक्शन मोटर भगवान भरोसे,भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

आरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी कर बचाई 5 वर्षीय बच्चे की जान, खाने की नली...

जयपुरआरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी...

More like this

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भारतीय स्टेट बैंक के स्थापना दिवस पर किया वृक्षारोपण

भोपालभारतीय स्टेट बैंक के स्थापना दिवस पर किया वृक्षारोपण,भारतीय स्टेट बैंक शाहपुरा शाखा ने...

Kachra Cafe Bhopal:भोपाल में खुलेंगे तीन कचरा कैफ़े कूड़ा लाओ नाश्ता-खाना ले जाओ

Kachra Cafe Bhopal: भोपाल वासियों को जल्द ही अपने घरेलू कचरे को बेचने और...