8.9 C
London
Tuesday, November 11, 2025
Homeभोपालअल्पना तिराहे पर नाला बना जलभराव की समस्या, सड़क पर उतरे सांसद...

अल्पना तिराहे पर नाला बना जलभराव की समस्या, सड़क पर उतरे सांसद आलोक शर्मा

Published on

भोपाल

— कलेक्टर बोले तीन दिन में बनाएं प्राक्कलन, कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर, डीआरएम ननि कमिश्नर, पीडब्ल्यूडी और ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों की ज्वाइंट विजिट

भोपाल रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 6 की ओर से बहने वाला नाला जिसमें रेलवे स्टेशन का भी पानी आता है, यहां चेंबर टूटे हैं साथ ही कम गेज के पाइप लगे हैं जिससे पूरे पानी की निकासी नहीं हो पाती और अल्पना तिराहे पर जलभराव की स्थिति बनती है। सांसद शर्मा ने रेलवे की वाहन पार्किंग क्षेत्र से होकर अल्पना तिराहे को जोड़ते हुए नया नाला बनाने और मोटे पाइप लगाने की डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी, कलेक्टर और नगर निगम कमिश्नर के साथ चर्चा की।

वहीं मौके पर मौजूद कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह और नगर निगम कमिश्नर हरेन्द्र नारायण ने समस्या समझी। सांसद शर्मा ने नगर निगम कमिश्नर को अल्पना तिराहे की ओर बहने वाले नाले की वस्तुस्थिति चेक करने कहा है। ये नाला एक होटल के नीचे से निकलता है। सांसद शर्मा ने विजिट के दौरान उपस्थित पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, रेलवे इंजीनियर और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों को आमने-सामने कर लंबी चर्चा की।

चर्चा उपरांत कलेक्टर भोपाल ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश दिए कि नाला निर्माण के लिए तीन दिन में प्राक्कलन तैयार कर दें। साथ ही रेलवे की ओर से बहने वाला नाला और रोड पर बहने वाला नाला निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी और रेलवे अधिकारियों द्वारा एमओयू तैयार कराया जा रहा है। दोनों अपने अपने क्षेत्र में पानी की निकासी के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

ट्रैफिक पुलिस की समस्या

उल्लेखनीय है कि अल्पना तिराहे पर जलभराव होने और उससे रोड पर लगने वाले जाम की समस्या से  ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने सांसद शर्मा को अवगत कराया था। सांसद शर्मा ने तुरंत ही भोपाल डीआरएम से फोन पर चर्चा कर ज्वाइंट विजिट करने कहा था। सांसद शर्मा ने कलेक्टर को समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि रेल और रोड के माध्यम से रोजाना आने वाले लाखों यात्री और रहवासी परेशान यहां जलभराव की समस्या से परेशान होते हैं।

यह भी पढ़िए: अन्नानगर से अवधपुरी तक मेन रोड के दोनों तरफ़ से ठेलों की भरमार से लोग परेशान — यातायात बाधित होने के अलावा गंदगी जगह—जगह…

जिसका निराकारण होना चाहिए। सांसद शर्मा के साथ दौरे में भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा, डीआरएम भोपाल देवाशीष त्रिपाठी, नगर निगम कमिश्नर हरेन्द्र नारायण, सीनियर डीईएन ऋतुराज शर्मा, डिवीजनल रेलवे इंजीनियर सहित पीडब्ल्यूडी और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी और नगर निगम के इंजीनियर के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।

Latest articles

वैश्य महासम्मेलन में दीपावली मिलन पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता होंगे मुख्य अतिथि

भोपाल ।दीपावली के पावन पर्व पर वैश्य समाज की एकता और स्नेह का अनोखा...

पिपलानी कम्युनिटी हाल के पास आधा दर्जन पेड़ काटे, केवल ठूठ बचे— बीएचईएल प्रशासन का तर्क— पेड़ों की केवल छंटाई की गई है

भोपाल।राजधानी के भेल क्षेत्र में पिपलानी स्थित कम्युनिटी हाल के पास लगे आधा दर्जन...

बीएचईएल ने 17 किलो सिंगल यूज़ प्लास्टिक की जप्त

भेल हरिद्वार।बीएचईएल उपनगरी में “सिंगल यूज़ प्लास्टिक” के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध को ध्यान...

More like this

वैश्य महासम्मेलन में दीपावली मिलन पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता होंगे मुख्य अतिथि

भोपाल ।दीपावली के पावन पर्व पर वैश्य समाज की एकता और स्नेह का अनोखा...

पिपलानी कम्युनिटी हाल के पास आधा दर्जन पेड़ काटे, केवल ठूठ बचे— बीएचईएल प्रशासन का तर्क— पेड़ों की केवल छंटाई की गई है

भोपाल।राजधानी के भेल क्षेत्र में पिपलानी स्थित कम्युनिटी हाल के पास लगे आधा दर्जन...