10.2 C
London
Sunday, December 21, 2025
Homeभोपालemergency landing in bhopal: खराब मौसम के कारण हैदराबाद-आगरा इंडिगो फ़्लाइट की...

emergency landing in bhopal: खराब मौसम के कारण हैदराबाद-आगरा इंडिगो फ़्लाइट की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग

Published on

emergency landing in bhopal: मंगलवार शाम को खराब मौसम के चलते हैदराबाद से आगरा जा रही इंडिगो की एक फ़्लाइट को भोपाल में इमरजेंसी लैंड करना पड़ा. इस वजह से यात्रियों को घंटों इंतज़ार करना पड़ा और उन्हें काफ़ी परेशानी हुई. बताया जा रहा है कि इस डायवर्ट हुई फ़्लाइट में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत भी मौजूद थे. मौसम में सुधार होने के बाद, फ़्लाइट ने दोबारा उड़ान भरी और अपने गंतव्य आगरा पहुँच गई.

मौसम बिगड़ा और करनी पड़ी आपात लैंडिंग

दरअसल, हैदराबाद-आगरा की यह इंडिगो फ़्लाइट अपनी सामान्य उड़ान पर थी, तभी अचानक मौसम ख़राब हो गया. इसके बाद, पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को इसकी सूचना दी. ऐसी स्थिति में, विमान की सुरक्षा को देखते हुए सबसे नज़दीकी हवाई अड्डे, भोपाल में आपात लैंडिंग करवाई गई. यात्रियों को विमान के अंदर ही इंतज़ार करना पड़ा. मौसम ठीक होने के बाद ही विमान ने आगरा के लिए दोबारा उड़ान भरी. जिस विमान की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग हुई, वह इंडिगो कंपनी का 180 सीटों वाला बोइंग-321 विमान था.

दिल्ली जाने वाली 7 और फ़्लाइट्स भी हुईं डायवर्ट

हैदराबाद-आगरा फ़्लाइट के अलावा, दिल्ली जाने वाली सात अन्य फ़्लाइट्स को भी खराब मौसम के कारण भोपाल डायवर्ट किया गया. इस दौरान यात्रियों को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मौसम में सुधार होने के बाद, ये फ़्लाइट्स भी क़रीब तीन घंटे की देरी से रवाना हुईं, जिससे यात्रियों को लंबे समय तक इंतज़ार करना पड़ा.

आगरा से अहमदाबाद की फ़्लाइट भी हुई लेट

सिर्फ डायवर्ज़न ही नहीं, मौसम की वजह से आगरा से अहमदाबाद जाने वाली एक फ़्लाइट भी प्रभावित हुई. सभी यात्री विमान में सवार हो चुके थे, लेकिन अचानक मौसम बिगड़ने के कारण उन्हें विमान से उतारना पड़ा. यह फ़्लाइट भी अपने तय समय से लगभग ढाई घंटे की देरी से उड़ान भर पाई, जिससे यात्रियों को काफ़ी परेशानी हुई.

यात्रियों की परेशानी और एयरलाइन का प्रबंधन

अचानक हुए इस मौसम बदलाव ने कई यात्रियों की यात्रा योजनाओं को बाधित कर दिया. इमरजेंसी लैंडिंग और फ़्लाइट्स के डायवर्ज़न से समय काफ़ी ख़राब हुआ, और यात्रियों को एयरपोर्ट पर लंबे समय तक रुकना पड़ा. हालांकि, ऐसी स्थितियों में यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होती है, और एयरलाइन तथा एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सभी ज़रूरी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया. लेकिन इस तरह की घटनाएँ यात्रियों के लिए मानसिक और शारीरिक थकान का कारण बन जाती हैं.

यह भी पढ़िए: BJP का कांग्रेस पर करारा हमला OBC को धोखा दिया सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति

अस्वीकरण: यह जानकारी उपलब्ध मीडिया रिपोर्टों पर आधारित है. हवाई यात्रा के दौरान मौसम संबंधी या अन्य तकनीकी कारणों से होने वाली देरी या डायवर्ज़न एयरलाइन के नियंत्रण से बाहर होते हैं, और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसे निर्णय लिए जाते हैं.

Latest articles

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा झीलों की नगरी में मेट्रो चलने से बढी शान

भोपाल l मेट्रो संचालन के साथ राजधानी में विकास की नई कहानी शुरू हुई...

More like this

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा झीलों की नगरी में मेट्रो चलने से बढी शान

भोपाल l मेट्रो संचालन के साथ राजधानी में विकास की नई कहानी शुरू हुई...

प्रदेश का सबसे बड़ा भोजपाल महोत्सव मेला, 13 दिन शेषअंगना पधारो महारानी, कालों की काल महाकाली से बांधा समा

भोपाल. राजधानी के भेल दशहरा मैदान पर चल रहे भोजपाल महोत्सव मेला में शुक्रवार...