18.8 C
London
Sunday, June 22, 2025
Homeभोपालशिलांग में गहरी खाई में मिला इंदौर के 'राजा' का शव! पत्नी...

शिलांग में गहरी खाई में मिला इंदौर के ‘राजा’ का शव! पत्नी सोनम अब भी लापता, परिजनों ने लगाई सेना बुलाने की गुहार

Published on

इंदौर

मेघालय की राजधानी शिलांग में पिछले 10 दिनों से लापता इंदौर के कपल की तलाश कर रही टीम को सोमवार को बड़ी सफलता मिली है। सर्च ऑपरेशन के दौरान राजा रघुवंशी का शव एक गहरी खाई में मिला है। वहीं, उनकी पत्नी सोनम का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इस घटना से राजा के परिवार में मातम पसरा है, लेकिन परिजनों ने अभी तक शव की औपचारिक शिनाख्त नहीं की है।

जानकारी के अनुसार, राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 10 दिन पहले शिलांग घूमने के लिए निकले थे। यात्रा के दौरान वे अचानक लापता हो गए। परिवार की शिकायत पर पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। खराब मौसम और लगातार हो रही बारिश के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में कई बार बाधाएं आईं। ड्रोन से भी तलाश की गई, लेकिन गहरी खाई और कोहरे की वजह से स्थिति बेहद कठिन बनी रही।

खाई में मिला पुरुष का शव
सोमवार को जब रेस्क्यू टीम खाई में उतरी, तो उन्हें एक पुरुष का शव दिखाई दिया, जिसे बाद में राजा रघुवंशी होने की आशंका जताई गई। हालांकि, परिजनों का कहना है कि उन्होंने अभी तक शव को देखकर पहचान नहीं की है। शव की हालत काफी खराब बताई जा रही है।

राजा की पत्नी की तलाश अभी भी जारी
राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम की तलाश अभी भी जारी है। परिजन, स्थानीय लोग और पुलिस मिलकर लगातार प्रयास कर रहे हैं कि किसी तरह उसका भी पता चल सके। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने पहले दिन से इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने गाइड और स्थानीय रेस्टोरेंट स्टाफ से ठीक से पूछताछ नहीं की, जबकि कपल के लापता होने से पहले वहीं आखिरी बार देखा गया था।

गांव में होने की आशंका
परिजनों ने मांग की है कि सोनम की तलाश के लिए अब आर्मी या किसी विशेष प्रशिक्षित टीम की मदद ली जाए। उन्होंने यह भी बताया कि खाई के नीचे कुछ गांव है, जहां अगर सोनम किसी तरह पहुंची हों, तो ग्रामीणों से सूचना मिल सकती है। लेकिन पुलिस ने अभी तक उन गांवों से कोई संपर्क नहीं किया है।

एमपी के मंत्री ने जताया दुख
एमपी के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस घटना पर लिखा कि इंदौर निवासी युवा राजा रघुवंशी जी के दुखद निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक एवं हृदय को व्यथित करने वाला है। विवाह उपरान्त वे अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सोनम रघुवंशी के साथ शिलांग स्थित ओसरा हिल्स की यात्रा पर गए थे। अभी मीडिया के माध्यम से पता चला है कि राजा की पार्थिव देह मिली है। यह समाचार अत्यन्त विषादपूर्ण है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को इस असहनीय पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

Latest articles

भेल लेडिस क्लब ने बनाया योग दिवस 

भेल भोपालभेल लेडिस क्लब ने बनाया योग दिवस,लेडीज क्लब द्वारा संचालित हेल्पिंग हैंड्स के...

मध्य प्रदेश में फिर तबादलों पर रोक शिक्षा विभाग में भी कई अधिकारियों के ट्रांसफर

मध्य प्रदेश में फिर तबादलों पर रोक शिक्षा विभाग में भी कई अधिकारियों के...

बीएचईएल ने उत्साह के साथ योग दिवस मनाया

बीएचईएल झांसीबीएचईएल ने उत्साह के साथ योग दिवस मनाया,कंपनी के कर्मचारियों एवं प्रशिक्षुओं के...

बीएचईएल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

हरिद्वारबीएचईएल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया,देश और विश्व के साथ-साथ भील हरिद्वार में...

More like this

कॉर्पोरेट इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी में AQMEN Medtech Pvt. Ltd. द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

भोपाल, 21 जून 2025 — कॉर्पोरेट इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी में आज प्रतिष्ठित हेल्थकेयर कंपनी...

गुरुकुल योगा केंद्र में योगा सत्र का आयोजन

भोपालगुरुकुल योगा केंद्र में योगा सत्र का आयोजन,दानिश कुंज स्थित गुरुकुल योगा केंद्र में...