16.9 C
London
Thursday, July 31, 2025
Homeभोपालशिलांग में गहरी खाई में मिला इंदौर के 'राजा' का शव! पत्नी...

शिलांग में गहरी खाई में मिला इंदौर के ‘राजा’ का शव! पत्नी सोनम अब भी लापता, परिजनों ने लगाई सेना बुलाने की गुहार

Published on

इंदौर

मेघालय की राजधानी शिलांग में पिछले 10 दिनों से लापता इंदौर के कपल की तलाश कर रही टीम को सोमवार को बड़ी सफलता मिली है। सर्च ऑपरेशन के दौरान राजा रघुवंशी का शव एक गहरी खाई में मिला है। वहीं, उनकी पत्नी सोनम का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इस घटना से राजा के परिवार में मातम पसरा है, लेकिन परिजनों ने अभी तक शव की औपचारिक शिनाख्त नहीं की है।

जानकारी के अनुसार, राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 10 दिन पहले शिलांग घूमने के लिए निकले थे। यात्रा के दौरान वे अचानक लापता हो गए। परिवार की शिकायत पर पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। खराब मौसम और लगातार हो रही बारिश के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में कई बार बाधाएं आईं। ड्रोन से भी तलाश की गई, लेकिन गहरी खाई और कोहरे की वजह से स्थिति बेहद कठिन बनी रही।

खाई में मिला पुरुष का शव
सोमवार को जब रेस्क्यू टीम खाई में उतरी, तो उन्हें एक पुरुष का शव दिखाई दिया, जिसे बाद में राजा रघुवंशी होने की आशंका जताई गई। हालांकि, परिजनों का कहना है कि उन्होंने अभी तक शव को देखकर पहचान नहीं की है। शव की हालत काफी खराब बताई जा रही है।

राजा की पत्नी की तलाश अभी भी जारी
राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम की तलाश अभी भी जारी है। परिजन, स्थानीय लोग और पुलिस मिलकर लगातार प्रयास कर रहे हैं कि किसी तरह उसका भी पता चल सके। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने पहले दिन से इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने गाइड और स्थानीय रेस्टोरेंट स्टाफ से ठीक से पूछताछ नहीं की, जबकि कपल के लापता होने से पहले वहीं आखिरी बार देखा गया था।

गांव में होने की आशंका
परिजनों ने मांग की है कि सोनम की तलाश के लिए अब आर्मी या किसी विशेष प्रशिक्षित टीम की मदद ली जाए। उन्होंने यह भी बताया कि खाई के नीचे कुछ गांव है, जहां अगर सोनम किसी तरह पहुंची हों, तो ग्रामीणों से सूचना मिल सकती है। लेकिन पुलिस ने अभी तक उन गांवों से कोई संपर्क नहीं किया है।

एमपी के मंत्री ने जताया दुख
एमपी के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस घटना पर लिखा कि इंदौर निवासी युवा राजा रघुवंशी जी के दुखद निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक एवं हृदय को व्यथित करने वाला है। विवाह उपरान्त वे अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सोनम रघुवंशी के साथ शिलांग स्थित ओसरा हिल्स की यात्रा पर गए थे। अभी मीडिया के माध्यम से पता चला है कि राजा की पार्थिव देह मिली है। यह समाचार अत्यन्त विषादपूर्ण है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को इस असहनीय पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

Latest articles

Diabetes Symptoms: डायबिटीज का बढ़ता खतरा कहीं आप तो नहीं कर रहे इन शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज

Diabetes Symptoms:पूरी दुनिया में डायबिटीज (मधुमेह) तेजी से फैल रही है. चीन के बाद...

मछली प्रेमियों के लिए खुशखबरी भोपाल में खुलेगा मध्य प्रदेश का पहला महासिर कैफे

मछली प्रेमियों के लिए खुशखबरी भोपाल में खुलेगा मध्य प्रदेश का पहला महासिर कैफे,मध्य...

बीएचईएल एचएमएस यूनियन के नेता अमरसिंह राठौर का निधन

भोपाल lबीएचईएल एचएमएस यूनियन के नेता अमरसिंह राठौर का निधन,भेल भोपाल एचएमएस यूनियन...

IND vs ENG: गंभीर-फोर्टिस विवाद: ओवल पिच पर हुई बहस की अंदरूनी रिपोर्ट, जानें क्या हुआ था

IND vs ENG: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और केनिंग्टन ओवल के...

More like this

महारत्न कंपनी बीएचईएल में ट्रेक्शन मोटर ब्लॉक में भरा पानी,जॉब को पहुंच रहा है नुकसान, शिकायत के बाद भी नहीं होती सुनवाई

केसी दुबे, भोपालमहारत्न कंपनी बीएचईएल में ट्रेक्शन मोटर ब्लॉक में भरा पानी,जॉब को पहुंच...

हज जाने वाले 65 साल से ज्यादा उम्र वालों को मिल सकेगी सहयात्री के साथ जाने की सुविधा

भोपाल।हज जाने वाले 65 साल से ज्यादा उम्र वालों को मिल सकेगी सहयात्री के...