15.5 C
London
Monday, September 15, 2025
Homeभोपालशिलांग में गहरी खाई में मिला इंदौर के 'राजा' का शव! पत्नी...

शिलांग में गहरी खाई में मिला इंदौर के ‘राजा’ का शव! पत्नी सोनम अब भी लापता, परिजनों ने लगाई सेना बुलाने की गुहार

Published on

इंदौर

मेघालय की राजधानी शिलांग में पिछले 10 दिनों से लापता इंदौर के कपल की तलाश कर रही टीम को सोमवार को बड़ी सफलता मिली है। सर्च ऑपरेशन के दौरान राजा रघुवंशी का शव एक गहरी खाई में मिला है। वहीं, उनकी पत्नी सोनम का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इस घटना से राजा के परिवार में मातम पसरा है, लेकिन परिजनों ने अभी तक शव की औपचारिक शिनाख्त नहीं की है।

जानकारी के अनुसार, राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 10 दिन पहले शिलांग घूमने के लिए निकले थे। यात्रा के दौरान वे अचानक लापता हो गए। परिवार की शिकायत पर पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। खराब मौसम और लगातार हो रही बारिश के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में कई बार बाधाएं आईं। ड्रोन से भी तलाश की गई, लेकिन गहरी खाई और कोहरे की वजह से स्थिति बेहद कठिन बनी रही।

खाई में मिला पुरुष का शव
सोमवार को जब रेस्क्यू टीम खाई में उतरी, तो उन्हें एक पुरुष का शव दिखाई दिया, जिसे बाद में राजा रघुवंशी होने की आशंका जताई गई। हालांकि, परिजनों का कहना है कि उन्होंने अभी तक शव को देखकर पहचान नहीं की है। शव की हालत काफी खराब बताई जा रही है।

राजा की पत्नी की तलाश अभी भी जारी
राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम की तलाश अभी भी जारी है। परिजन, स्थानीय लोग और पुलिस मिलकर लगातार प्रयास कर रहे हैं कि किसी तरह उसका भी पता चल सके। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने पहले दिन से इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने गाइड और स्थानीय रेस्टोरेंट स्टाफ से ठीक से पूछताछ नहीं की, जबकि कपल के लापता होने से पहले वहीं आखिरी बार देखा गया था।

गांव में होने की आशंका
परिजनों ने मांग की है कि सोनम की तलाश के लिए अब आर्मी या किसी विशेष प्रशिक्षित टीम की मदद ली जाए। उन्होंने यह भी बताया कि खाई के नीचे कुछ गांव है, जहां अगर सोनम किसी तरह पहुंची हों, तो ग्रामीणों से सूचना मिल सकती है। लेकिन पुलिस ने अभी तक उन गांवों से कोई संपर्क नहीं किया है।

एमपी के मंत्री ने जताया दुख
एमपी के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस घटना पर लिखा कि इंदौर निवासी युवा राजा रघुवंशी जी के दुखद निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक एवं हृदय को व्यथित करने वाला है। विवाह उपरान्त वे अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सोनम रघुवंशी के साथ शिलांग स्थित ओसरा हिल्स की यात्रा पर गए थे। अभी मीडिया के माध्यम से पता चला है कि राजा की पार्थिव देह मिली है। यह समाचार अत्यन्त विषादपूर्ण है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को इस असहनीय पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

Latest articles

गोविंदपुरा विधानसभा के बरखेड़ा पठानी मे पांच परिवारों के मकान ढहाए

भेल भोपाल।गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 56 में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बीच...

बीएचईएल सेवानिवृत्त सुपरवाइजर को साइबर धोखेबाजों ने लगाया 68 लाख का चूना

भोपाल।वर्षीय सेवानिवृत्त बीएचईएल सुपरवाइजर दो महीने तक चले "डिजिटल गिरफ्तारी" घोटाले का शिकार हो...

बीएचईएल को भारतीय रेलवे को कवच प्रणाली की आपूर्ति के लिए 23 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर

भेल भोपाल।सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स को भारतीय रेलवे (दक्षिण पश्चिम...

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भेल भोपाल।बीएचईएल भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के...

More like this

गोविंदपुरा विधानसभा के बरखेड़ा पठानी मे पांच परिवारों के मकान ढहाए

भेल भोपाल।गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 56 में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बीच...

बीएचईएल सेवानिवृत्त सुपरवाइजर को साइबर धोखेबाजों ने लगाया 68 लाख का चूना

भोपाल।वर्षीय सेवानिवृत्त बीएचईएल सुपरवाइजर दो महीने तक चले "डिजिटल गिरफ्तारी" घोटाले का शिकार हो...

भोपाल नगर निगम को ‘घिनौनी’ लापरवाही के लिए नोटिस, हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने की धमकी

भोपाल।— मुख्यमंत्री आवास से कुछ ही मीटर की दूरी पर, प्रसिद्ध 'बड़ा तालाब' पर,...