18.8 C
London
Sunday, June 22, 2025
Homeभोपालहोने वाला है बड़ा अनिष्ट? महाकाल मंदिर के शिखर पर लगा स्वर्ण...

होने वाला है बड़ा अनिष्ट? महाकाल मंदिर के शिखर पर लगा स्वर्ण ध्वज गिरा, पुजारी दे रहे संकेत

Published on

उज्जैन

महाकाल की नगरी उज्जैन में पिछले कुछ दिनों से तेज हवा चल रही है। इस वजह से मौसम बदल गया है। इसी बीच, महाकाल मंदिर में एक अप्रत्याशित घटना हुई। तेज हवा के कारण महाकालेश्वर मंदिर के शिखर पर लगा सोने का ध्वज अचानक गिर गया। अच्छी बात यह रही कि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई। लेकिन, इस घटना ने मंदिर प्रशासन की सावधानी और व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ध्वज को फिर से लगाने का काम शुरू हो गया है। वहीं, पुजारी मान रहे हैं कि ये अनिष्ट के भी संकेत होते हैं। हालांकि यहां भगवान स्वंय विराजमान हैं तो ऐसी संभावना कम है।

महाकाल मंदिर का स्वर्ण ध्वज गिरा
दरअसल, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के ऊपर लगा सोने का ध्वज गिर गया। यह ध्वज सालों से भक्ति और परंपरा का प्रतीक रहा है। दो-तीन दिन पहले तेज हवा चलने से यह ढीला हो गया और नीचे गिर गया। जब यह घटना हुई, तब मंदिर में सैकड़ों भक्त दर्शन के लिए मौजूद थे। मंदिर प्रशासन ने तुरंत उस जगह को खाली करा लिया और गिरे हुए ध्वज को सुरक्षित रख लिया।

अनिष्ट की आशंका
मंदिर के पुजारियों का कहना है कि यह घटना बहुत ही असामान्य है। यह धार्मिक रूप से चिंता का विषय है। परंपरा के अनुसार, गिरे हुए ध्वज को फिर से लगाया जाएगा। इसके लिए शिखर पर मचान बांधकर ध्वजा लगाने का काम चल रहा है।

बाबा महाकाल खुद ही हैं कालों के काल
मंदिर के महेश पुजारी ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वैसे तो बाबा महाकाल कालों के काल हैं। वे खुद सभी प्रकार की विपत्तियां को दूर करने वाले हैं परंतु शिखर का ध्वज गिरने की घटना को यदि अनिष्ट माना जाए तो इसके लिए सभी को भक्ति भाव पूजन पाठ व ध्यान करना चाहिए।

उज्जैन में चल रही तेज हवा
तेज हवा लगभग 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। इस हवा ने मंदिर के ऊपर लगे ध्वज को गिरा दिया। यह एक दुर्लभ घटना है। इससे मंदिर प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल, मंदिर प्रशासन ध्वज को फिर से स्थापित करने में लगा हुआ है। वे यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो।

Latest articles

भेल लेडिस क्लब ने बनाया योग दिवस 

भेल भोपालभेल लेडिस क्लब ने बनाया योग दिवस,लेडीज क्लब द्वारा संचालित हेल्पिंग हैंड्स के...

मध्य प्रदेश में फिर तबादलों पर रोक शिक्षा विभाग में भी कई अधिकारियों के ट्रांसफर

मध्य प्रदेश में फिर तबादलों पर रोक शिक्षा विभाग में भी कई अधिकारियों के...

बीएचईएल ने उत्साह के साथ योग दिवस मनाया

बीएचईएल झांसीबीएचईएल ने उत्साह के साथ योग दिवस मनाया,कंपनी के कर्मचारियों एवं प्रशिक्षुओं के...

बीएचईएल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

हरिद्वारबीएचईएल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया,देश और विश्व के साथ-साथ भील हरिद्वार में...

More like this

कॉर्पोरेट इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी में AQMEN Medtech Pvt. Ltd. द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

भोपाल, 21 जून 2025 — कॉर्पोरेट इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी में आज प्रतिष्ठित हेल्थकेयर कंपनी...

गुरुकुल योगा केंद्र में योगा सत्र का आयोजन

भोपालगुरुकुल योगा केंद्र में योगा सत्र का आयोजन,दानिश कुंज स्थित गुरुकुल योगा केंद्र में...