7.1 C
London
Sunday, November 9, 2025
HomeभोपालMP : शादी से इनकार करने पर प्रेमी ने महिला को चाकू...

MP : शादी से इनकार करने पर प्रेमी ने महिला को चाकू से गोदा; मौत, मासूम बेटी के सामने दिया था घटना को अंजाम

Published on

जबलपुर

प्रेमी को शादी से इनकार करने पर एक महिला को इतनी खौफनाक सजा मिली की उसने सपने में भी नहीं सोचा था। आरोपी प्रेमी ने तीन वर्षीय बेटी के सामने महिला पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। महिला को सीरियस हालत में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर उसकी तेजी से तलाश शुरू कर दी है।

बरगी चौकी प्रभारी सरिता पटेल ने बताया कि घटना बल्देवबाग की है। यहां की निवासी कविता गुप्ता अपनी 3 साल की बेटी को लेकर बॉयफ्रेंड नमन विश्वकर्मा के साथ बरगी डैम घूमने के लिए गई थी। यहां घूमने के दौरान नमन ने महिला के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा। शादीशुदा होने के कारण महिला ने उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। शादी के प्रस्ताव से इनकार से युवक नाराज हो गया और दोनों में विवाद हो गया।

इनकार करने की दी खौफनाक सजा
दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। इस दौरान प्रेमी ने मासूम बच्ची के सामने ही महिला पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया। चाकू के प्रहार से महिला को पैर, हाथ, पीठ और कमर में आधा दर्जन से अधिक वार किए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला के बेहोश होने पर बच्ची जोर-जोर से रोने लगी। उसकी आवाज सुनकर लोग एकत्र हुए तो आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने सूचना मिलने पर घायल महिला को 108 एम्बुलेंस से उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।

इलाज के दौरान गई जान
कविता और नमन दो साल से परिचित थे। महिला की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने फरार आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश के लिए तीन पुलिस टीम का गठन किया गया है।

Latest articles

भेल ऑफिसस क्लब में ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन

भोपाल,बीएचईएल, भोपाल के ऑफिसर्स क्‍लब में दिनांक 13 से 16 नवम्‍बर, 2025 तक शीतकालीन...

बीएचईएल को एनटीपीस से मिला 6,650 करोड़ का बड़ा ऑर्डर

भोपाल।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड से ओडिशा में दर्लिपाली...

More like this

भेल ऑफिसस क्लब में ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन

भोपाल,बीएचईएल, भोपाल के ऑफिसर्स क्‍लब में दिनांक 13 से 16 नवम्‍बर, 2025 तक शीतकालीन...