9.8 C
London
Sunday, November 9, 2025
Homeभोपालकहां है ठेकेदार : प्यार में पागलपन की हद पार, युवक ने...

कहां है ठेकेदार : प्यार में पागलपन की हद पार, युवक ने प्रेमिका के पिता को सीने में मारी गोली, मौत, शादी से मना करने पर लिया बदला

Published on

मैहर

मध्यप्रदेश के मैहर जिले में प्रेम संबंधों ने एक बार फिर खूनी मोड़ ले लिया है। यहां रामचुआ गांव में रविवार रात एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के पिता को गोली मार दी। इस घटना उनकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने वाला आरोपी ध्रुव कुमार उत्तर प्रदेश के झांसी जिले का रहने वाला है। वह काफी समय से मृतक की बेटी के पीछे पड़ा था। जान लेने की वजह सिर्फ इतनी कि पिता अपनी बेटी का रिश्ता ध्रुव से नहीं करना चाहते थे।

दरअसल, मैहर के रामनगर थाना अंतर्गत रामचुआ गांव के 50 वर्षीय किसान महेंद्र सिंह रोज की तरह रविवार रात 8 से 9 बजे के बीच खाना खाकर घर के बाहर टहल रहे थे। तभी बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे। इनमें से एक युवक ने देसी कट्टे से महेंद्र के सीने पर गोली दाग दी। गोली लगते ही महेंद्र जमीन पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई है। गोली की आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण बाहर दौड़े है, लेकिन तब तक आरोपी ध्रुव अपने साथी के साथ फरार हो चुका था।

प्रेम कहानी बनी मौत की वजह बनी
मिली जानकारी अनुसार महेंद्र सिंह की बेटी रीवा में पढ़ाई कर रही थी। वहीं 2023 में उसकी मुलाकात ध्रुव कुमार से हुई और दोनों में दोस्ती बढ़ी और धीरे धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। ध्रुव कुमार उससे मिलने उसके गांव भी आता था। जानकारी के मुताबिक ध्रुव कुमार उससे शादी करना चाहता था। युवती के पिता को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। महेंद्र सिंह ने कई बार ध्रुव को समझाने की कोशिश की और कुछ दिन पहले उसकी पिटाई भी कर दी थी। इसी अपमान का बदला ध्रुव ने इस तरीके से लिया है।

गांव में पसरा मातम
घटना के बाद से पूरे गांव में गहरा सन्नाटा पसरा हुआ है। गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की है। हालांकि पुलिस ने परिजनों को समझाइश दी है। एसपी सुधीर अग्रवाल ने बताया कि आरोपी यूपी के झांसी के पास का रहने वाला है। पुलिस की टीमें रवाना कर दी गई हैं और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।

Latest articles

भेल ऑफिसस क्लब में ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन

भोपाल,बीएचईएल, भोपाल के ऑफिसर्स क्‍लब में दिनांक 13 से 16 नवम्‍बर, 2025 तक शीतकालीन...

बीएचईएल को एनटीपीस से मिला 6,650 करोड़ का बड़ा ऑर्डर

भोपाल।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड से ओडिशा में दर्लिपाली...

More like this

भेल ऑफिसस क्लब में ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन

भोपाल,बीएचईएल, भोपाल के ऑफिसर्स क्‍लब में दिनांक 13 से 16 नवम्‍बर, 2025 तक शीतकालीन...