11 C
London
Friday, October 31, 2025
HomeभोपालMP News: भोपाल एयरपोर्ट के पास बिग एक्शन मैरिज गार्डन संचालकों को...

MP News: भोपाल एयरपोर्ट के पास बिग एक्शन मैरिज गार्डन संचालकों को नोटिस लेज़र लाइट से विमानों को हो रही थी दिक्कत

Published on

MP News: गुजरात के अहमदाबाद में विमान दुर्घटना के बाद, राजधानी भोपाल में एक बड़ी कार्रवाई की गई है. भोपाल के राजा भोज हवाई अड्डे के 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले 22 मैरिज गार्डन संचालकों को नोटिस जारी किया गया है. इन मैरिज गार्डन में संचालक शादी समारोहों में लेज़र लाइट का इस्तेमाल कर रहे थे, जिसके कारण पायलटों को विमान उतारने में दिक्कतें आ रही थीं.

22 मैरिज गार्डन संचालकों को नोटिस जारी

बैरागढ़ SDM रवि शंकर राय ने शुक्रवार को मैरिज गार्डन संचालकों को नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में कहा गया है कि कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने 9 अप्रैल 2025 को भारतीय नागरिक सुरक्षा अधिनियम की धारा 163 के तहत हवाई अड्डे से मुबारकपुर चौराहा और संत हिरदाराम नगर बैरागढ़ तक के क्षेत्र में लेजर बीम, स्काई फायर वर्क्स और हाई इंटेंसिटी लाइट्स के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था. इसके बावजूद, कार्यक्रमों में इनका उपयोग किया जा रहा है. 10 किलोमीटर के क्षेत्र में 22 गार्डन संचालकों को नोटिस दिया गया है.

नियम तोड़ने पर सील होंगे गार्डन

राजा भोज हवाई अड्डे के निदेशक रामजी अवस्थी ने कहा था कि हवाई अड्डे के आसपास के मैरिज गार्डन से निकलने वाली लेजर बीम और सर्पी लाइट के कारण पायलटों को विमान उतारने में दिक्कत हो रही है. बैरागढ़ SDM रवि शंकर राय ने कहा कि शुक्रवार को गार्डन संचालकों से बात की गई है, उन्हें नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके बावजूद, यदि संचालक नहीं मानते हैं, तो गार्डन को सील करने की कार्रवाई की जाएगी. टीमें नियमित रूप से मौके पर जाकर इसका निरीक्षण करेंगी.

जांच के लिए टीम जाएगी

शुक्रवार को SDM, सिटी प्लान अनूप गोयल और कई अन्य अधिकारी हवाई अड्डे पर पहुँचे और निरीक्षण किया. साथ ही, उन्होंने सड़क किनारे अवैध रूप से लगी मांस की दुकानों का भी जायजा लिया और दुकानों पर तत्काल कार्रवाई करने की बात कही. कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण को निर्देश दिए हैं कि टीमें नियमित रूप से दौरा करें. यदि कोई दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. यह कार्रवाई यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.

यह भी पढ़िए: Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान दुर्घटना एयर इंडिया के CEO का बयान FAA और NTSB से मिल रहा सहयोग

क्यों ज़रूरी है यह कार्रवाई

विमानों की सुरक्षित लैंडिंग के लिए हवाई अड्डे के आसपास का क्षेत्र स्पष्ट और बाधा मुक्त होना चाहिए. लेज़र लाइटें सीधे पायलटों की आँखों में जा सकती हैं, जिससे उनकी दृष्टि बाधित होती है और विमान को सुरक्षित रूप से उतारना मुश्किल हो जाता है. अहमदाबाद में हाल ही में हुई विमान दुर्घटना के बाद, सुरक्षा प्रोटोकॉल को और कड़ा करना अनिवार्य हो गया है. यह कार्रवाई उसी दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है.

यह भी पढ़िए: MP Online Portal for Government Exams: मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी सरकारी नौकरी पाना अब हुआ आसान MP Online पोर्टल करेगा मदद

अस्वीकरण: यहाँ दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स और सरकारी अधिकारियों के बयानों पर आधारित है. स्थिति में बदलाव या अतिरिक्त जानकारी के लिए आधिकारिक स्रोतों से पुष्टि की जा सकती है.

Latest articles

Pancreatic Cancer Causes: पैंक्रियाटिक कैंसर कैसे होता है? डॉक्टर ने बताए 5 सबसे आम शुरुआती लक्षण, इन्हें न करें अनदेखा!

Pancreatic Cancer Causes: गुर्दे के पास छोटी आँत (Small Intestine) के नज़दीक स्थित पैंक्रियास...

Elon Musk का भारत के लिए बड़ा प्लान: स्टारलिंक लाएगा सैटेलाइट इंटरनेट! कब होगी लॉन्चिंग और क्या होंगे ‘देसी’ फायदे?

टेक्नोलॉजी की दुनिया के बादशाह एलन मस्क (Elon Musk) भारत के इंटरनेट यूज़र्स को...

पहले ही दिन गोवा, दिल्ली और हैदराबाद की फ्लाइट्स हुईं फुल

भोपाल ।सतना/हवाई पट्टी नगर। विंटर सीजन की शुरुआत के साथ ही सतना एयरपोर्ट से...

खजुराहो से दिल्ली और बनारस के लिए इंडिगो की सीधी फ्लाइट शुरू

भोपाल ।अब खजुराहो से दिल्ली और बनारस के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हो...

More like this

पहले ही दिन गोवा, दिल्ली और हैदराबाद की फ्लाइट्स हुईं फुल

भोपाल ।सतना/हवाई पट्टी नगर। विंटर सीजन की शुरुआत के साथ ही सतना एयरपोर्ट से...

नर्स की सड़क हादसे में मौत

भोपाल ।भोपाल की 25 वर्षीय नर्स वर्षा लोधी का विदिशा में सड़क हादसे में...

पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती दुर्गा हनुमान मंदिर दशहरा मैदान अयोध्या बायपास रोड़ पहुंची

भेल भोपाल ।गौ-संवरधन संकल्प समागम गोपा अष्टमी पर्व बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा...