खंडवा
जिले के आदिवासी क्षेत्र से रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है. खालवा में आरोपियों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. दरिंदों का इससे मन नहीं भरा तो महिला के निजी अंग में सरिया डालकर बच्चेदानी (यूट्रस) बाहर निकाल दी. महिला कुछ बता पाती इससे पहले सिसकते हुए उसकी मौत हो गई. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. सामूहिक दुष्कर्म के साथ पुलिस अब इस मामले में हत्या का केस दर्ज करने जा रही है.
खंडवा में महिला के साथ हैवानियत
खालवा आदिवासी क्षेत्र के एक गांव में 45 साल की महिला के साथ निर्भया से भी अधिक दर्दनाक घटना हुई है. दरअसल, शुक्रवार को गांव में वैवाहिक कार्यक्रम था. इस शादी में ग्रामीणों के साथ ही आसपास के गांव के लोग भी शामिल हुए थे. महिला भी अपने परिवार के साथ शादी में शामिल हुई, लेकिन रात में अचानक वह गायब हो गई. अगले दिन शनिवार सुबह गांव में एक घर के पीछे महिलाओं ने पीड़िता को पड़ा हुआ देखा. पास जाकर देखा तो महिला की सांस चल रही थी. महिला के बेटों को बुलाया गया. वे मां को उठाकर घर ले गए. वो उन्हें कुछ बता पाती इससे पहले उसकी मौत हो गई.
महिला के शरीर पर कई जगह गंभीर चोटों के निशान थे. निजी अंग में से खून बह रहा था. खालवा अस्पताल शव लाने पर नर्स ने खुलासा किया कि बच्चेदानी तक बाहर आ गई है. जैसे किसी ने सरिया या लकड़ी डालकर इसे बाहर निकाल दिया हो. अधिक खून बह जाने से ही महिला की मौत हो गई.
शादी में शामिल दो लोगों ने की हैवानियत
महिला की मौत हो जाने पर शनिवार दोपहर करीब एक बजे परिवार ने डायल 100 में फोन कर घटना की जानकारी दी. रोशनी चौकी प्रभारी एसआई सुसा परते पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने सर्चिग करते हुए दो संदिग्ध लोगों को पकड़ लिया. बताया जाता है कि ये दोनों उसी गांव के रहने वाले हैं जिसकी महिला है. दोनों नशे में धुत मिले. महिला के शव को देर रात जिला अस्पताल लाया गया यहां रविवार सुबह महिला के शव का पीएम किया गया. पीएम में यह स्पष्ट हो गया कि महिला के साथ बर्बरता की गई है.
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि, ”महिला के साथ सामूहिक दष्कर्म हुआ है. उसके निजी अंगों पर चोट के निशान हैं. मामले में सामूहिक दुष्कर्म और हत्या दोनों ही धाराओं में केस दर्ज किया जा रहा है. दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं.”