26.5 C
London
Friday, June 20, 2025
Homeभोपालएमपी में भयंकर आंधी से पलट गई यात्री बस, कई जिलों में...

एमपी में भयंकर आंधी से पलट गई यात्री बस, कई जिलों में जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Published on

भोपाल:

मध्य प्रदेश के कई जिलों में मौसम बदल गया है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, और ग्वालियर समेत कई इलाकों में नौतपा में भीषण गर्मी की जगह आंधी चल रही है और बारिश हो रही है। मंगलवार को इंदौर-उज्जैन समेत 30 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया। भोपाल में शाम 4 बजे से बूंदाबांदी शुरू हो गई। शुजालपुर में आंधी से एक यात्री बस पलट गई, जिसमें 5 लोग घायल हो गए हैं। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। अभी लो प्रेशर एरिया और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव हैं, जिसकी वजह से ऐसा मौसम बना हुआ है।

दरअसल, मध्य प्रदेश में नौतपा के दौरान मौसम का मिजाज बदला हुआ है। आमतौर पर इस समय भीषण गर्मी पड़ती है, लेकिन इस बार तेज आंधी और बारिश हो रही है। भोपाल, राजगढ़, बैतूल, छिंदवाड़ा, और देवास में आज बारिश हुई। मौसम विभाग ने मंगलवार को इंदौर, उज्जैन समेत 30 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। आंधी की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है।

20 से ज्यादा जिलों में बदल गया मौसम
भोपाल में आज शाम 4 बजे से बूंदाबांदी शुरू हो गई। देवास में सुबह से कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है। बैतूल के मुलताई, छिंदवाड़ा और राजगढ़ के ब्यावरा में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। इससे पहले सोमवार को इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, आगर-मालवा समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई थी। रात में 20 से ज्यादा जिलों में मौसम बदल गया।

तेज आंधी से पलट गई बस
शुजालपुर-पचोर नेशनल हाईवे पर चित्तौड़ा गांव के पास एक बस पलट गई। यह हादसा तेज हवा के कारण हुआ। रुहेला ट्रेवल्स की बस कुरावर से शुजालपुर रोड पर तलेन होकर जा रही थी। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अचानक तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। हवा की वजह से बस बेकाबू हो गई और पलट गई। इस हादसे में करीब 5 यात्रियों को चोटें आई हैं। बस में कुल 15 यात्री सवार थे। घायलों में से एक जामनेर निवासी नियामत बी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भोपाल में तेज हवा के साथ बारिश
भोपाल में शाम 4 बजे से कई इलाकों में बूंदाबांदी शुरू हो गई। भानपुर एरिया में पिछले आधे घंटे से बारिश जारी है। इस वजह से वाहनों को लाइट जलानी पड़ रही है। छिंदवाड़ा में लगातार नौतपा के तीसरे दिन तेज बारिश हुई। देवास में सुबह से कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है। बैतूल जिले के मुलताई में दोपहर में तेज पानी गिरा। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि अभी लो प्रेशर एरिया और साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है। इस वजह से आंधी-बारिश वाला मौसम है। आने वाले चार दिन तक आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Latest articles

गुरुकुल योगा केंद्र में योगा सत्र का आयोजन

भोपालगुरुकुल योगा केंद्र में योगा सत्र का आयोजन,दानिश कुंज स्थित गुरुकुल योगा केंद्र में...

बीएचईएल भोपाल में ISO-45001 मानकों के अनुसार सर्विविलेन्स ऑडिट का समापन

भेल भोपालबीएचईएल भोपाल में ISO-45001 मानकों के अनुसार सर्विविलेन्स ऑडिट का समापन,बीएचईएल, भोपाल में...

बीएचईएल हरिद्वार में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने हेतु चलाया गया अभियान

हरिद्वारबीएचईएल हरिद्वार में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने हेतु चलाया गया अभियान,विश्व...

MP Unique Transfer: भ्रष्टाचार में जेल में बंद पटवारी का भी हो गया ट्रांसफर

MP Unique Transfer:हाल ही में मध्य प्रदेश में तबादला नीति के तहत अधिकारियों और...

More like this

गुरुकुल योगा केंद्र में योगा सत्र का आयोजन

भोपालगुरुकुल योगा केंद्र में योगा सत्र का आयोजन,दानिश कुंज स्थित गुरुकुल योगा केंद्र में...

emergency landing in bhopal: खराब मौसम के कारण हैदराबाद-आगरा इंडिगो फ़्लाइट की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग

emergency landing in bhopal: मंगलवार शाम को खराब मौसम के चलते हैदराबाद से आगरा...