24.9 C
London
Tuesday, July 1, 2025
Homeभोपालएमपी में भयंकर आंधी से पलट गई यात्री बस, कई जिलों में...

एमपी में भयंकर आंधी से पलट गई यात्री बस, कई जिलों में जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Published on

भोपाल:

मध्य प्रदेश के कई जिलों में मौसम बदल गया है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, और ग्वालियर समेत कई इलाकों में नौतपा में भीषण गर्मी की जगह आंधी चल रही है और बारिश हो रही है। मंगलवार को इंदौर-उज्जैन समेत 30 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया। भोपाल में शाम 4 बजे से बूंदाबांदी शुरू हो गई। शुजालपुर में आंधी से एक यात्री बस पलट गई, जिसमें 5 लोग घायल हो गए हैं। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। अभी लो प्रेशर एरिया और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव हैं, जिसकी वजह से ऐसा मौसम बना हुआ है।

दरअसल, मध्य प्रदेश में नौतपा के दौरान मौसम का मिजाज बदला हुआ है। आमतौर पर इस समय भीषण गर्मी पड़ती है, लेकिन इस बार तेज आंधी और बारिश हो रही है। भोपाल, राजगढ़, बैतूल, छिंदवाड़ा, और देवास में आज बारिश हुई। मौसम विभाग ने मंगलवार को इंदौर, उज्जैन समेत 30 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। आंधी की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है।

20 से ज्यादा जिलों में बदल गया मौसम
भोपाल में आज शाम 4 बजे से बूंदाबांदी शुरू हो गई। देवास में सुबह से कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है। बैतूल के मुलताई, छिंदवाड़ा और राजगढ़ के ब्यावरा में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। इससे पहले सोमवार को इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, आगर-मालवा समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई थी। रात में 20 से ज्यादा जिलों में मौसम बदल गया।

तेज आंधी से पलट गई बस
शुजालपुर-पचोर नेशनल हाईवे पर चित्तौड़ा गांव के पास एक बस पलट गई। यह हादसा तेज हवा के कारण हुआ। रुहेला ट्रेवल्स की बस कुरावर से शुजालपुर रोड पर तलेन होकर जा रही थी। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अचानक तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। हवा की वजह से बस बेकाबू हो गई और पलट गई। इस हादसे में करीब 5 यात्रियों को चोटें आई हैं। बस में कुल 15 यात्री सवार थे। घायलों में से एक जामनेर निवासी नियामत बी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भोपाल में तेज हवा के साथ बारिश
भोपाल में शाम 4 बजे से कई इलाकों में बूंदाबांदी शुरू हो गई। भानपुर एरिया में पिछले आधे घंटे से बारिश जारी है। इस वजह से वाहनों को लाइट जलानी पड़ रही है। छिंदवाड़ा में लगातार नौतपा के तीसरे दिन तेज बारिश हुई। देवास में सुबह से कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है। बैतूल जिले के मुलताई में दोपहर में तेज पानी गिरा। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि अभी लो प्रेशर एरिया और साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है। इस वजह से आंधी-बारिश वाला मौसम है। आने वाले चार दिन तक आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Latest articles

तेलंगाना BJP को बड़ा झटका विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफ़ा, नेतृत्व विवाद की अटकलें तेज़

BJP : तेलंगाना में बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे...

PMC: पुणे महानगरपालिका में काउंसलर और लैब टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती 30 जून से 7 जुलाई तक करें आवेदन

PMC : पुणे महानगरपालिका (PMC) ने 2025 में काउंसलर और लेबोरेटरी टेक्नीशियन के पदों को...

IND vs ENG:जसप्रीत बुमराह दूसरे टेस्ट में खेलेंगे इंग्लैंड से मिली हार के बाद टीम इंडिया का बड़ा फ़ैसला

IND vs ENG: इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के...

More like this

भारतीय स्टेट बैंक के स्थापना दिवस पर किया वृक्षारोपण

भोपालभारतीय स्टेट बैंक के स्थापना दिवस पर किया वृक्षारोपण,भारतीय स्टेट बैंक शाहपुरा शाखा ने...

Kachra Cafe Bhopal:भोपाल में खुलेंगे तीन कचरा कैफ़े कूड़ा लाओ नाश्ता-खाना ले जाओ

Kachra Cafe Bhopal: भोपाल वासियों को जल्द ही अपने घरेलू कचरे को बेचने और...

Bhopal ROB Construction: CM मोहन यादव का सख़्त एक्शन 8 इंजीनियर निलंबित निर्माण एजेंसियाँ ब्लैकलिस्ट

Bhopal ROB Construction: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल स्थित ऐशबाग...