15 C
London
Tuesday, September 16, 2025
Homeभोपालएमपी में भयंकर आंधी से पलट गई यात्री बस, कई जिलों में...

एमपी में भयंकर आंधी से पलट गई यात्री बस, कई जिलों में जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Published on

भोपाल:

मध्य प्रदेश के कई जिलों में मौसम बदल गया है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, और ग्वालियर समेत कई इलाकों में नौतपा में भीषण गर्मी की जगह आंधी चल रही है और बारिश हो रही है। मंगलवार को इंदौर-उज्जैन समेत 30 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया। भोपाल में शाम 4 बजे से बूंदाबांदी शुरू हो गई। शुजालपुर में आंधी से एक यात्री बस पलट गई, जिसमें 5 लोग घायल हो गए हैं। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। अभी लो प्रेशर एरिया और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव हैं, जिसकी वजह से ऐसा मौसम बना हुआ है।

दरअसल, मध्य प्रदेश में नौतपा के दौरान मौसम का मिजाज बदला हुआ है। आमतौर पर इस समय भीषण गर्मी पड़ती है, लेकिन इस बार तेज आंधी और बारिश हो रही है। भोपाल, राजगढ़, बैतूल, छिंदवाड़ा, और देवास में आज बारिश हुई। मौसम विभाग ने मंगलवार को इंदौर, उज्जैन समेत 30 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। आंधी की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है।

20 से ज्यादा जिलों में बदल गया मौसम
भोपाल में आज शाम 4 बजे से बूंदाबांदी शुरू हो गई। देवास में सुबह से कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है। बैतूल के मुलताई, छिंदवाड़ा और राजगढ़ के ब्यावरा में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। इससे पहले सोमवार को इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, आगर-मालवा समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई थी। रात में 20 से ज्यादा जिलों में मौसम बदल गया।

तेज आंधी से पलट गई बस
शुजालपुर-पचोर नेशनल हाईवे पर चित्तौड़ा गांव के पास एक बस पलट गई। यह हादसा तेज हवा के कारण हुआ। रुहेला ट्रेवल्स की बस कुरावर से शुजालपुर रोड पर तलेन होकर जा रही थी। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अचानक तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। हवा की वजह से बस बेकाबू हो गई और पलट गई। इस हादसे में करीब 5 यात्रियों को चोटें आई हैं। बस में कुल 15 यात्री सवार थे। घायलों में से एक जामनेर निवासी नियामत बी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भोपाल में तेज हवा के साथ बारिश
भोपाल में शाम 4 बजे से कई इलाकों में बूंदाबांदी शुरू हो गई। भानपुर एरिया में पिछले आधे घंटे से बारिश जारी है। इस वजह से वाहनों को लाइट जलानी पड़ रही है। छिंदवाड़ा में लगातार नौतपा के तीसरे दिन तेज बारिश हुई। देवास में सुबह से कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है। बैतूल जिले के मुलताई में दोपहर में तेज पानी गिरा। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि अभी लो प्रेशर एरिया और साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है। इस वजह से आंधी-बारिश वाला मौसम है। आने वाले चार दिन तक आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Latest articles

सुभाष नगर विश्राम घाट किया पिंडदान

भेल भोपाल।सुभाष नगर विश्राम घाट पर 16 श्रादों में तर्पण पिंडदान के साथ भागवत...

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की

भेल भोपाल।अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद), भेल भोपाल ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों...

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में “लाइन फॉलोवर रोबोट” पर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी (मानद विश्वविद्यालय), हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग...

More like this

गोविंदपुरा विधानसभा के बरखेड़ा पठानी मे पांच परिवारों के मकान ढहाए

भेल भोपाल।गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 56 में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बीच...

बीएचईएल सेवानिवृत्त सुपरवाइजर को साइबर धोखेबाजों ने लगाया 68 लाख का चूना

भोपाल।वर्षीय सेवानिवृत्त बीएचईएल सुपरवाइजर दो महीने तक चले "डिजिटल गिरफ्तारी" घोटाले का शिकार हो...

भोपाल नगर निगम को ‘घिनौनी’ लापरवाही के लिए नोटिस, हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने की धमकी

भोपाल।— मुख्यमंत्री आवास से कुछ ही मीटर की दूरी पर, प्रसिद्ध 'बड़ा तालाब' पर,...