19.5 C
London
Wednesday, July 30, 2025
HomeभोपालMP : घर को बना दिया 'नोट छापने' की फैक्ट्री, 500-500 की...

MP : घर को बना दिया ‘नोट छापने’ की फैक्ट्री, 500-500 की गड्डी देख पुलिस शॉक्ड, पास में ही छपता है ऑरिजनल करंसी

Published on

देवास:

मध्यप्रदेश के सोनकच्छ में पुलिस ने नकली नोट छापने वाले एक गिरोह को पकड़ा है। पुलिस ने इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 15.41 लाख रुपए के नकली नोट और नोट छापने के उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस को आशंका है कि इस गिरोह ने लाखों रुपए के नकली नोट बाजार में खपा दिए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

बाइक सवार दो संदिग्ध मिले
देवासपुलिस को बीएनपी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार युवक संदिग्ध लगे। तलाशी लेने पर उनके पास से 1.96 लाख रुपए के नकली नोट मिले। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे सचिन नागर और शुभम वर्मा हैं। सचिन नागर सोनकच्छ के दुधलाई गांव का रहने वाला है। शुभम वर्मा देवास के आगरोद गांव का रहने वाला है।

घर में नकली नोट छापता
उन्होंने पुलिस को बताया कि राजकुमार मालवीय नाम का उनका एक दोस्त खेड़ाखजूरिया गांव में अपने घर पर नकली नोट छापता है। देवास पुलिस ने राजकुमार के घर पर छापा मारा। वहां से राजकुमार और उसके दोस्त सुनील पाटिल को गिरफ्तार किया गया। सुनील पाटिल बुरहानपुर जिले के खकनार का रहने वाला है।

15 लाख के करीब नकली नोट मिले
पुलिस ने उनके पास से 13.25 लाख रुपये से अधिक के 500-500 रुपये के नकली नोट बरामद किए। कुछ आधे छपे नोट भी मिले हैं।

देवास एसपी पुनीत गेहलोद ने इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 178, 179, 180, 61(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पूछताछ में पता चला कि इस नकली नोट के कारोबार में आगरोद देवास के रहने वाले शक्ति सिंह चावड़ा भी शामिल हैं। इसके बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया।

बाजार में चला दिए नकली नोट
पुलिस को आशंका है कि इस गिरोह ने लाखों रुपये के नकली नोट बाजार में चला दिए होंगे। वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने ये नोट कहां-कहां खपाए हैं। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है।

नोट छापने की मशीन बरामद
इस मामले में पुलिस ने लैपटॉप, प्रिंटर और स्कैनिंग पेटी सहित नकली नोट छापने के उपकरण जब्त किए हैं। पुलिस का मानना है कि इन उपकरणों का इस्तेमाल नकली नोट छापने के लिए किया जा रहा था।

Latest articles

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी जापान में 20 लाख लोग निकाले गए

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी!...

भारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित

भेल भोपालभारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित,राजधानी भोपाल के स्कूलों...

भेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस

भेल भोपालभेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

More like this

महारत्न कंपनी बीएचईएल में ट्रेक्शन मोटर ब्लॉक में भरा पानी,जॉब को पहुंच रहा है नुकसान, शिकायत के बाद भी नहीं होती सुनवाई

केसी दुबे, भोपालमहारत्न कंपनी बीएचईएल में ट्रेक्शन मोटर ब्लॉक में भरा पानी,जॉब को पहुंच...

हज जाने वाले 65 साल से ज्यादा उम्र वालों को मिल सकेगी सहयात्री के साथ जाने की सुविधा

भोपाल।हज जाने वाले 65 साल से ज्यादा उम्र वालों को मिल सकेगी सहयात्री के...