उज्जैन
मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर धाम की महिमा अपरमपार है। हर साल यहां लाखों से अधिक की संख्या में लोग बाबा का दर्शन करने आते है और अपनी मन्नतें मांगते हैं। लेकिन वहां जाने वाले कई लोग VIP कल्चर को लेकर भी अपनी बात रखते हैं। लेकिन इस बार एक इंफ्लूएंसर ने सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट डाली है, जो वायरल हो गई है।
दरअसल, इंफ्लूएंसर नैना अपने पति अर्पित के साथ बाइक से ट्रेवल करते हुए महाकालेश्वर पहुंची होती है और वहां जाकर मंदिर परिसर में वीडियो रिकॉर्ड करने को लेकर उनकी सिक्योरिटी से बहस हो जाती है। जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर आता है, मंदिर प्रशासन और डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर भी अपनी प्रतिक्रिया देने लगते हैं। इसके अलावा यूजर्स ने भी वायरल क्लिप पर कमेंट्स में जमकर अपनी राय रखी है।
मंदिर में वीडियो बनाना मना है…
महाकालेश्वर दर्शन करने गई महिला वीडियो में बताती है कि सुबह साढ़े 5 बजे लाइन में लगने के बाद साढ़े 7 बजे मेरा नंबर आता है। फिर मेरे हाथ में फोन देखकर एक महिला सिक्योरिटी गार्ड भड़क जाती है, तो मैं उसे बताती हूं कि मैं फोन यूज नहीं कर रही हूं। फिर एक पुरुष गार्ड आता है और वह महिला पर चिल्लाना शुरू कर देता है।
आगे महिला बताती है कि जब उसकी पति इस बात के लिए विरोध करता है और कहता है कि आप लोग गलत करेंगे, तो मैं आपकी वीडियो बनाउंगा, यह सुनकर सिक्योरिटी वाले उन दोनों को कंट्रोल रूम ले जाते हैं। जैसे वह कोई अपराधी हो।
इसके बाद क्लिप के अंत में महिला पूछती है कि सिक्योरिटी ने पहले हमारी चेकिंग क्यों नहीं की। वह यह भी मुद्दा उठाती है कि जो सेलिब्रिटीज महाकाल में आते ही उन्हें ज्यादा समय मिलता है और आम लोगों को जल्दी निकाल दिया जाता है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स भी कमेंट सेक्शन में जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
वीडियो बनाने को लेकर बहस…
इस पूरे मामले के वायरल होने पर कंटेंट क्रिएटर नैना के पति अर्पित का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह रील बनाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में अर्पित और मंदिर के कर्मचारियों के बीच बहस देखी जा सकती है। वापस लौटने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें दावा किया गया कि नियम केवल आम भक्तों पर लागू किए जा रहे हैं, VIP पर नहीं।
FPJ की रिपोर्ट के अनुसार, उज्जैन के कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने इस मामले पर कहा कि ‘महाकालेश्वर मंदिर परिसर में मोबाइल फोन ले जाना या उसका इस्तेमाल करना सख्त मना है। साथ ही, किसी महिला की जांच करना अशोभनीय है… फिर भी, कपल रील बना रहा था और प्राइवेट गार्ड द्वारा ऐसा न करने को कहने पर पर हंगामा करने लगा।’
मंदिर के प्रथम कौशिक ने कपल के दावों पर बात करते हुए कहा कि CCTV फुटेज में नैना के पति ‘गणेश मंडपम’ के अंदर वीडियो बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जहां फोन का इस्तेमाल प्रतिबंधित है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों ने उन्हें केवल नियमों का पालन करने के लिए कहा था, और उस व्यक्ति ने गुस्सा दिखाया।
लोगों की प्रतिक्रिया…
इस वायरल वीडियो पर रिएक्शन देते हुए जहां कुछ यूजर्स नैना और उसके पति की तरफदारी कर रहे हैं। वही कई लोगों का कहना है कि अगर मंदिर में फोन बैन है, तो नियमों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए। जबकि उनकी वायरल वीडियो में अनुष्का-विराट की क्लिप देखकर भी कई लोग इस बात का विरोध कर रहे हैं कि वह उनकी श्रद्धा पर कैसे सवाल उठा सकती है?