12.7 C
London
Friday, July 4, 2025
Homeराष्ट्रीयकोरोना ने फिर डराया, 24 घंटे में 24.8 % बढ़े मरीज, 47...

कोरोना ने फिर डराया, 24 घंटे में 24.8 % बढ़े मरीज, 47 की मौत

Published on

नई दिल्ली,

देशभर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर बढ़ती दिख रही है. बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 17 हजार 135 केस सामने आए. जो कल की तुलना में 24.8% अधिक है. बुधवार को संक्रमण से 47 लोगों की मौत हुई. इससे एक दिन पहले मंगलवार को जारी हुए आंकड़ों में 13,734 नए केस दर्ज किए गए थे.

देश में कोरोना से मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5 लाख 26 हजार 477 हो गया है. भारत का रिकवरी रेट अब 98.49 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में कुल 19 हजार 823 मरीज ठीक हुए हैं. देशभर में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4 करोड़ 34 लाख 3 हजार 610 हो गई है.

कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में मिले हैं. 1,886 केस के साथ महाराष्ट्र टॉप पर है. इसके बाद कर्नाटक में 1,736 केस आए हैं, दिल्ली 1,506 मामलों के साथ तीसरे नंबर पर है. तमिलनाडु में 1,302 मामले आए हैं और केरल 1,057 केस के साथ पांचवे नंबर पर है.

इससे एक दिन पहले यानी 1 अगस्त को 16,464 मामले सामने आए थे. वहीं 31 जुलाई को 19,673 नए केस दर्ज किए गए थे. देश अब संक्रमण के एक्टिव केस 1 लाख 37 हजार 57 हो गए हैं.

देश में अब कोरोना के साथ-साथ मंकीपॉक्स के केस भी तेजी से सामने आ रहे हैं. दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के पॉजिटिविटी रेट में इजाफे ने शासन-प्रशासन के माथे पर बल ला दिया है.

दिल्ली में कोरोना की तेज रफ्तार देखकर ये चर्चा भी शुरू हो गई है कि क्या ये इस महामारी की नई लहर है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से 2 दिन पहले जारी किए गए कोरोना के आंकड़ों ने इस चर्चा को और हवा दे दी है.

दिल्ली सरकार की ओर से 1 अगस्त की शाम को कोरोना वायरस को लेकर जारी किए बुलेटिन के मुताबिक केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 822 नए मामले सामने आए. चिंता कोरोना के नए मामलों को लेकर नहीं, पॉजिटिविटी रेट को है.

कोरोना वायरस से संक्रमण के 822 मामले तब सामने आए हैं, जब इस महामारी को लेकर आठ हजार से भी कम टेस्ट हुए. कोरोना बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में 7205 सैपल्स टेस्ट किए गए जिनमें 822 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. चिंता की बात कोरोना के एक हजार से भी कम संक्रमण के मामले नहीं, बल्कि पॉजिटिविटी रेट है.

Latest articles

America Sanctions on Iran:8000 करोड़ के तेल व्यापार पर प्रतिबंध, हिजबुल्लाह से कनेक्शन

America Sanctions on Iran: अमेरिका ने एक बार फिर ईरान के लगभग एक अरब...

Lucky Zodiac Signs: 4 जुलाई को इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत हर काम में मिलेगी सफलता

Lucky Zodiac Signs: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, 4 जुलाई 2025 का दिन कुछ...

बीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा

भेल भोपालबीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा,भेल भोपाल यूनिट के महाप्रबंधक...

More like this

आरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी कर बचाई 5 वर्षीय बच्चे की जान, खाने की नली...

जयपुरआरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी...

हर भारतीय पर ₹4.8 लाख का कर्ज 2 साल में 23% बढ़ा, RBI रिपोर्ट में खुलासा

हर भारतीय पर ₹4.8 लाख का कर्ज 2 साल में 23% बढ़ा, RBI रिपोर्ट...

ELI : युवाओं के लिए बड़ी खबर मोदी सरकार की नई रोजगार योजना से 3.5 करोड़ नौकरियों का लक्ष्य

ELI : बेरोजगारी से जूझ रहे देश के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है!...