3.3 C
London
Wednesday, January 14, 2026
Homeराज्यलखनऊ की 'नाराजगी' लेकर दिल्ली पहुंचे थे मंत्री जितिन प्रसाद, हाईकमान से...

लखनऊ की ‘नाराजगी’ लेकर दिल्ली पहुंचे थे मंत्री जितिन प्रसाद, हाईकमान से नहीं मिला टाइम

Published on

नई दिल्ली

यूपी में लोक निर्माण विभाग में ट्रांसफर-पोस्टिंग में गड़बड़ी के बाद मंत्री जितिन प्रसाद चर्चा में हैं. बुधवार को मंत्री प्रसाद लखनऊ से दिल्ली पहुंचे. वे यहां केंद्रीय नेताओं से मिलने आए थे. हालांकि, उन्हें हाईकमान के किसी नेता ने मुलाकात का समय नहीं दिया. बाद में जितिन प्रसाद ने एक बयान में कहा कि मैं किसी तरह परेशान नहीं हूं, अगर किसी विभाग में गड़बड़ी पाई जाएगी तो कार्रवाई होगी. उन्होंने योगी आदित्यनाथ की अगुआई वाली सरकार में काम करने का भरोसा भी दिया.

बता दें कि यूपी में लोक निर्माण विभाग के तबादलों में बड़ी गड़बड़ियां सामने आई हैं, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर कई अधिकारियों और मंत्री के OSD समेत विभाग के HOD के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इस घटनाक्रम के बाद जितिन प्रसाद असहज देखे जा रहे हैं. उन्होंने एक दिन पहले मुख्यमंत्री से लखनऊ में मुलाकात की. हालांकि, इस दौरान उन्होंने किसी तरह का बयान नहीं दिया. माना जा रहा था कि जितिन प्रसाद नाराज चल रहे हैं.

इसी बीच, खबरें आई हैं कि जितिन प्रसाद को पार्टी हाईकमान ने दिल्ली तलब कर लिया. यही वजह है कि वे बुधवार को दिल्ली पहुंचे और आला नेताओं से मुलाकात करने की सूचनाएं आने लगीं. हालांकि, देर शाम यह स्पष्ट हो गया कि जितिन प्रसाद की दिल्ली में किसी नेता से मुलाकात नहीं हो सकी है.

जानकारी के मुताबिक, मंत्री जितिन प्रसाद आज अपनी नाराजगी को लेकर पार्टी आलाकमान से शिकायत दर्ज कराने के लिए दिल्ली आए थे., लेकिन जितिन प्रसाद को आलाकमान के किसी नेता से मिलने का समय नहीं दिया. इस कारण उन्हें बिना किसी से मुलाकात किए लखनऊ लौटना पड़ा.

अगर गड़बड़ी है तो कार्रवाई की जाएगी: जितिन प्रसाद
वहीं, जितिन प्रसाद ने मीडिया से बातचीत की और पूरे मसले पर सफाई भी दी. प्रसाद ने कहा कि PM मोदी और CM योगी की जीरो टॉलरेंस की नीति है. अगर विभाग में कोई अनियमितताएं हैं तो सरकार ठोस कदम उठाएगी. एक निष्पक्ष जांच होगी और जहां गड़बड़ी है, वहां कार्रवाई होगी और बदलाव भी होगा… नाराजगी की कोई बात नही है.

अव्यवस्था पर बदलाव किया जाएगा
मंत्री ने कहा कि जहां तक ​​तबादलों की बात है तो अव्यवस्था होने पर बदलाव किया जाएगा. जीरो टॉलरेंस नीति के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी. मंत्री जितिन प्रसाद से जब पूछा कि क्या वे नाराज हैं और भाजपा नेताओं से मिलने आए हैं, इस पर उन्होंने कहा कि परेशान होने का सवाल ही नहीं है. लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए यूपी के सीएम के नेतृत्व में काम कर रहे हैं. जहां तक ​​केंद्रीय नेताओं से मिलने का सवाल है, हमें जब भी समय मिलता है तो उनसे मिल सकते हैं. लेकिन अभी उनसे मिलने का मेरा कोई विचार नहीं है.

मंत्रियों और कार्यकर्ताओं को सम्मान दें: केशव प्रसाद
इधर, यूपी में तबादला विवाद के बीच उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने ट्वीट किया और अधिकारियों को प्रोटोकॉल याद दिलाया. मौर्य ने कहा कि यूपी के हर अधिकारी-कर्मचारी को प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. मंत्रीगणों के साथ जन प्रतिनिधियों की भी बातें सुनकर समाधान करें. कार्यकर्ताओं को सम्मान दें. जनता की ईमानदारी से सेवा करें, वरना कार्रवाई होगी. अखिलेश यादव जी साजिश की जगह सपा को समाप्त होने से बचाने पर ध्यान दें.

भाजपा को ज्ञान ना दें विपक्षी दल
उन्होंने आगे कहा कि गरीबों, दलितों, पिछड़ों, वंचितों को सिर्फ वोट बैंक मानने वाले सपाई/बसपाई/कांग्रेसी भाजपा को ज्ञान नहीं दें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में सबका साथ, सबका विकास, सबको सम्मान, सबको स्थान देते हुए डबल इंजन सरकार विकास के पथ पर अग्रसर है जो आप बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हो.

Latest articles

श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, कोलार रोड में मकर संक्रांति, पोंगल व लोहड़ी धूमधाम से मनाई गई

भोपाल |श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, कोलार रोड ब्रांच में मकर संक्रांति, पोंगल एवं लोहड़ी...

मकर संक्रांति पर दादाजी धाम में होंगे धार्मिक व जनसेवा कार्यक्रम

भोपाल ।रायसेन रोड स्थित जागृत एवं दर्शनीय तीर्थ स्थल दादाजी धाम मंदिर, पटेल नगर,...

भोपाल में शुरू हुई जल सुनवाई, सभी 85 वार्डों में सुनी गईं शिकायतें

भोपाल ।भोपाल में मंगलवार को पहली बार शहर के सभी 85 वार्डों में ‘जल...

सीआरपीएफ हेड कॉन्स्टेबल की मौत पर परिजनों को 1.45 करोड़ का मुआवजा

भोपाल ।भोपाल में सीआरपीएफ के हेड कॉन्स्टेबल शिवप्रसाद भिलाला की सड़क दुर्घटना में हुई...

More like this

परीक्षाएं होंगी पारदर्शिता 1 लाख भर्तियों का कैलेंडर जारी : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर  ।मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से वादा...

युवा देश का भविष्य और राजस्थान का गौरव: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर ।मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं और...

दूषित पेयजल से 21 मौतों के विरोध में इंदौर में कांग्रेस की ‘न्याय यात्रा’, उमड़ा जनसैलाब

इंदौर।भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पेयजल के कारण 21 निर्दोष नागरिकों की मौत और हजारों...