17.2 C
London
Monday, September 15, 2025
Homeराज्यलखनऊ की 'नाराजगी' लेकर दिल्ली पहुंचे थे मंत्री जितिन प्रसाद, हाईकमान से...

लखनऊ की ‘नाराजगी’ लेकर दिल्ली पहुंचे थे मंत्री जितिन प्रसाद, हाईकमान से नहीं मिला टाइम

Published on

नई दिल्ली

यूपी में लोक निर्माण विभाग में ट्रांसफर-पोस्टिंग में गड़बड़ी के बाद मंत्री जितिन प्रसाद चर्चा में हैं. बुधवार को मंत्री प्रसाद लखनऊ से दिल्ली पहुंचे. वे यहां केंद्रीय नेताओं से मिलने आए थे. हालांकि, उन्हें हाईकमान के किसी नेता ने मुलाकात का समय नहीं दिया. बाद में जितिन प्रसाद ने एक बयान में कहा कि मैं किसी तरह परेशान नहीं हूं, अगर किसी विभाग में गड़बड़ी पाई जाएगी तो कार्रवाई होगी. उन्होंने योगी आदित्यनाथ की अगुआई वाली सरकार में काम करने का भरोसा भी दिया.

बता दें कि यूपी में लोक निर्माण विभाग के तबादलों में बड़ी गड़बड़ियां सामने आई हैं, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर कई अधिकारियों और मंत्री के OSD समेत विभाग के HOD के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इस घटनाक्रम के बाद जितिन प्रसाद असहज देखे जा रहे हैं. उन्होंने एक दिन पहले मुख्यमंत्री से लखनऊ में मुलाकात की. हालांकि, इस दौरान उन्होंने किसी तरह का बयान नहीं दिया. माना जा रहा था कि जितिन प्रसाद नाराज चल रहे हैं.

इसी बीच, खबरें आई हैं कि जितिन प्रसाद को पार्टी हाईकमान ने दिल्ली तलब कर लिया. यही वजह है कि वे बुधवार को दिल्ली पहुंचे और आला नेताओं से मुलाकात करने की सूचनाएं आने लगीं. हालांकि, देर शाम यह स्पष्ट हो गया कि जितिन प्रसाद की दिल्ली में किसी नेता से मुलाकात नहीं हो सकी है.

जानकारी के मुताबिक, मंत्री जितिन प्रसाद आज अपनी नाराजगी को लेकर पार्टी आलाकमान से शिकायत दर्ज कराने के लिए दिल्ली आए थे., लेकिन जितिन प्रसाद को आलाकमान के किसी नेता से मिलने का समय नहीं दिया. इस कारण उन्हें बिना किसी से मुलाकात किए लखनऊ लौटना पड़ा.

अगर गड़बड़ी है तो कार्रवाई की जाएगी: जितिन प्रसाद
वहीं, जितिन प्रसाद ने मीडिया से बातचीत की और पूरे मसले पर सफाई भी दी. प्रसाद ने कहा कि PM मोदी और CM योगी की जीरो टॉलरेंस की नीति है. अगर विभाग में कोई अनियमितताएं हैं तो सरकार ठोस कदम उठाएगी. एक निष्पक्ष जांच होगी और जहां गड़बड़ी है, वहां कार्रवाई होगी और बदलाव भी होगा… नाराजगी की कोई बात नही है.

अव्यवस्था पर बदलाव किया जाएगा
मंत्री ने कहा कि जहां तक ​​तबादलों की बात है तो अव्यवस्था होने पर बदलाव किया जाएगा. जीरो टॉलरेंस नीति के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी. मंत्री जितिन प्रसाद से जब पूछा कि क्या वे नाराज हैं और भाजपा नेताओं से मिलने आए हैं, इस पर उन्होंने कहा कि परेशान होने का सवाल ही नहीं है. लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए यूपी के सीएम के नेतृत्व में काम कर रहे हैं. जहां तक ​​केंद्रीय नेताओं से मिलने का सवाल है, हमें जब भी समय मिलता है तो उनसे मिल सकते हैं. लेकिन अभी उनसे मिलने का मेरा कोई विचार नहीं है.

मंत्रियों और कार्यकर्ताओं को सम्मान दें: केशव प्रसाद
इधर, यूपी में तबादला विवाद के बीच उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने ट्वीट किया और अधिकारियों को प्रोटोकॉल याद दिलाया. मौर्य ने कहा कि यूपी के हर अधिकारी-कर्मचारी को प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. मंत्रीगणों के साथ जन प्रतिनिधियों की भी बातें सुनकर समाधान करें. कार्यकर्ताओं को सम्मान दें. जनता की ईमानदारी से सेवा करें, वरना कार्रवाई होगी. अखिलेश यादव जी साजिश की जगह सपा को समाप्त होने से बचाने पर ध्यान दें.

भाजपा को ज्ञान ना दें विपक्षी दल
उन्होंने आगे कहा कि गरीबों, दलितों, पिछड़ों, वंचितों को सिर्फ वोट बैंक मानने वाले सपाई/बसपाई/कांग्रेसी भाजपा को ज्ञान नहीं दें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में सबका साथ, सबका विकास, सबको सम्मान, सबको स्थान देते हुए डबल इंजन सरकार विकास के पथ पर अग्रसर है जो आप बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हो.

Latest articles

गोविंदपुरा विधानसभा के बरखेड़ा पठानी मे पांच परिवारों के मकान ढहाए

भेल भोपाल।गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 56 में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बीच...

बीएचईएल सेवानिवृत्त सुपरवाइजर को साइबर धोखेबाजों ने लगाया 68 लाख का चूना

भोपाल।वर्षीय सेवानिवृत्त बीएचईएल सुपरवाइजर दो महीने तक चले "डिजिटल गिरफ्तारी" घोटाले का शिकार हो...

बीएचईएल को भारतीय रेलवे को कवच प्रणाली की आपूर्ति के लिए 23 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर

भेल भोपाल।सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स को भारतीय रेलवे (दक्षिण पश्चिम...

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भेल भोपाल।बीएचईएल भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के...

More like this

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...

सतना में शिवराज सिंह चौहान का काफिला रोका, कांग्रेस नेताओं ने उठाई किसानों की समस्या

सतना में कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज...