13.4 C
London
Friday, November 14, 2025
Homeराज्यकानपुर: 'तेरी क्या औकात, प्रेमिका छोड़ गई', कमेंट सुन भड़का 'आशिक', पड़ोसी...

कानपुर: ‘तेरी क्या औकात, प्रेमिका छोड़ गई’, कमेंट सुन भड़का ‘आशिक’, पड़ोसी को कुल्हाड़ी से काट डाला

Published on

कानपुर ,

‘तेरी क्या औकात है, तुझे तो तेरी प्रेमिका ही छोड़ कर चली गई थी…’, पड़ोसी पर कसा गया ये तंज एक युवक की मौत का कारण बन गया. खुन्नस में पड़ोसी ने कुल्हाड़ी से युवक को काट डाला. इस हत्याकांड के चलते इलाके में हड़कंप मच गया. मामला यूपी के कानपुर का है. आइए जानते हैं इस खौफनाक वारदात की पूरी कहानी…

Trulli

दरअसल, पूरा मामला कानपुर के ककवन थाना क्षेत्र स्थित एक गांव का है, जहां ग्राम प्रधान के भाई की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि उसने पड़ोसी पर उसकी प्रेमिका को लेकर कमेंट कर दिया था. प्रेमिका पर किए कमेंट से भड़के पड़ोसी ने कुल्हाड़ी से वार कर प्रधान के भाई को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के दो दिन बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ग्राम प्रधान जगत पेशे से वकील हैं. उनका चचेरा भाई कुलदीप यादव गांव में ही रहता है और खेती-बाड़ी व कारोबार करता है. इसी गांव में विनय राठौर नाम का शख्स भी रहता है. विनय का गांव की ही रहने वाली एक लड़की से प्रेम संबंध था. लेकिन 5 साल पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर टकराव हुआ तो लड़की ने विनय से ब्रेकअप कर लिया.

ब्रेकअप के बाद उसके गांव के ही एक दूसरे व्यक्ति से संबंध हो गए. इधर कुछ दिनों पहले विनय की किसी बात को लेकर कुलदीप से बहस हो रही थी. इस बहस के दौरान कुलदीप ने विनय पर तंज कस दिया कि ‘तेरी क्या औकात है, तुझे तो तेरी प्रेमिका ही छोड़ कर चली गई थी.’ हल्के अंदाज में कही गई ये बात विनय को बुरी लग गई. इसके बाद उसने तय कर लिया है कि वह इसका बदला लेगा.

बीते गुरुवार की शाम को कुलदीप पानी लेकर आ रहा था तभी विनय कुल्हाड़ी लेकर उसपर टूट पड़ा. उसने यह कहते हुए कुलदीप की गर्दन काट डाली कि तू मेरी प्रेमिका को मुझे छोड़ जाने की बात कहता है, अब तू भी नहीं रहेगा. इस हत्याकांड के बाद इलाके में बवाल मच गया. मृतक के परिजनों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. बड़ी मुश्किल से पुलिस ने परिजनों को मनाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

हत्या करने के बाद विनय फरार हो गया था. जिसको पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है. मामले में ककवन थाने के इंचार्ज अश्वनी सिंह का कहना है कि हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करके कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई है. पकड़े गए आरोपी का कहना है कि मृतक कुलदीप ने उसकी छोड़ गई प्रेमिका को लेकर कमेंट किया था इसी से खुन्नस खाकर उसने उसकी हत्या कर दी.

Latest articles

Bihar Election Result: तारापुर सीट पर चला डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का जादू, 45,000 से अधिक वोटों से जीते

Bihar Election Result: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों में मुंगेर जिले की बहुचर्चित तारापुर...

More like this

गुजरात में फैक्ट्री विस्फोट से तीन की मौत, 24 घायल आसपास की कंपनियों को भी भारी नुकसान

गुजरात ।गुजरात के भरूच जिले के दहेज स्थित एक रासायनिक फैक्ट्री में हुए भीषण...

उत्तराखंड को पीएम मोदी का ₹8,100 करोड़ का तोहफ़ा! रजत जयंती पर किया विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

उत्तराखंड के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

मध्यप्रदेश में हेलमेट को लेकर सख्ती, दोपहिया चालकों पर चलेगा विशेष अभियान

भोपाल।मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार ने...