16.1 C
London
Friday, June 20, 2025
Homeअंतराष्ट्रीयचीन में शादी से लोगों का हो रहा मोहभंग, 1986 के बाद...

चीन में शादी से लोगों का हो रहा मोहभंग, 1986 के बाद से आंकड़े में सबसे बड़ी गिरावट

Published on

बीजिंग

चीन भले ही दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाला देश हो, लेकिन उसे जनसंख्या में कमी का डर है। इस कारण उसने कुछ समय पहले दो बच्चे पैदा करने की इजाजत दी थी। लेकिन अब चीन के सामने आबादी को लेकर एक और समस्या खड़ी हो गई है। दरअसल चीन में पिछले वर्ष सबसे कम शादियां रेकॉर्ड की गई हैं। चीन ने तीन दशक पहले शादियों का रेकॉर्ड शुरू किया था। कम शादियों के कारण कम बच्चों का पैदा होना चिंता बढ़ाने वाली बात है।

नागरिक मामलों के मंत्रालय ने पिछले सप्ताह एक डेटा जारी किया, जिससे पता चलता है कि साल 2021 में 76 लाख शादियां रजिस्टर हुई हैं। ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक 1986 के बाद से ये सबसे कम है। 2020 की तुलना में यह 6.1 फीसदी कम है। डेटा बताते हैं कि लगातार आठवें वर्ष शादियों की संख्या में गिरावट हुई है। इसी के साथ शादी करने वालों की उम्र भी बढ़ रही है। पिछले साल शादी करने वाले लगभग आधे लोगों की उम्र 30 वर्ष या उससे ज्यादा है।

आंकड़े बढ़ा रहे ड्रैगन की चिंता
दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाले देश के लिए ये आंकड़े चिंता का कारण हैं। चीन में 1.4 अरब लोग रहते हैं, लेकिन वहां के युवा अकेले रहना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। वह शादी से दूरी बना रहे हैं और अगर करते भी हैं तो देरी से। विशेषज्ञ मानते हैं कि पहले से ही लगातार कम हो रहा कार्यबल देश की अर्थव्यवस्था और सामाजिक स्थिरता पर गंभीर प्रभाव डाल सकता है। डेटा बताते हैं कि 2013 में 2.38 करोड़ लोगों ने शादी की थी, जिसमें छह वर्षों में ही एक बड़ी गिरावट देखने को मिली है। 2019 में इसमें लगभग 41 फीसदी गिरावट हुई और इस साल 1.39 करोड़ लोगों ने शादी की थी।

शादी के लिए युवाओं की है कमी
चीनी अधिकारियों और समाजशात्रियों के मुताबिक ये गिरावट चीन की जनसंख्या को सीमित करने की नीतियों के कारण हुई है। इस कारण विवाह योग्य युवाओं की कमी है। इसके आलावा ही वह मानते हैं कि शादी को लेकर बदलते नजरिए का भी ये परिणाम है, जो खास तौर से स्वतंत्र महिलाओं में है। कामकाजी महिलाएं शादी के बाद गृहणी नहीं बनना चाहतीं, जिसके कारण वह शादियों से दूर हैं।

Latest articles

BIHAR ASSEMBLY ELECTION 2025: बीजेपी की बिहार रणनीति दलित प्रवासी और जातिगत जनगणना पर फोकस

BIHAR ASSEMBLY ELECTION 2025: पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी दलित वोट बैंक और प्रवासी...

Aaj ka Panchang: जानें तिथि नक्षत्र शुभ-अशुभ मुहूर्त और त्योहार

Aaj ka Panchang: आज 20 जून 2025 है, और आज आषाढ़ महीने के कृष्ण...

More like this

Israel Iran War Latest Update: अमेरिका हमले के लिए तैयार पर ट्रंप ने दिया एक और मौका

Israel Iran War Latest Update:इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव में अमेरिका के...

SITUATION ROOM: संकट के समय राष्ट्रपति का गोपनीय कमांड सेंटर जानें कब-कब हुआ इस्तेमाल

SITUATION ROOM: इजराइल-ईरान संघर्ष के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कथित तौर पर...