19.3 C
London
Wednesday, August 27, 2025
Homeराजनीतिगोवा के BAR पर सियासी वार, 29 जुलाई को बड़ा खुलासा, कांग्रेस...

गोवा के BAR पर सियासी वार, 29 जुलाई को बड़ा खुलासा, कांग्रेस को नोटिस भेजने की तैयारी में स्मृति

Published on

पणजी,

गोवा के ‘सिली सोल्स कैफे एंड बार’ के फर्जीवाड़ा कर शराब लाइसेंस लेने का मामला अब सियासी आरोप-प्रत्यारोप का मैदान बन गया है. इस पूरे मामले में कांग्रेस की तरफ से जहां केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के परिवार और बेटी को निशाना बनाया जा रहा है. वहीं स्मृति ईरानी ने अपने पलटवार में कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा और जयराम रमेश को कानूनी नोटिस भेजने की बात कही है. अब इस मामले को लेकर शिकायत करने वाले वकील का बयान भी सामने आया है. उनका कहना है कि 29 जुलाई को जब आबकारी विभाग इस मामले की सुनवाई करेगा, तब अपने आप पता चल जाएगा कि आखिर कौन-सा Ghost इसे चला रहा था.

दरअसल ये पूरा प्रकरण तब सामने आया जब गोवा के आबकारी आयुक्त ने ‘सिली सोल्स कैफे एंड बार’ को नियमों और प्रक्रियाओं को धता बताकर शराब लाइसेंस लेने के मामले में एक कारण बताओ नोटिस जारी किया. इस मामले में दर्ज कराई गई शिकायत में आरोप लगाया गया कि इस बार का संचालन केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी करती हैं. शिकायत में कहा गया है कि शराब का लाइसेंस तब भी जारी किया गया, जब इस बार के पास रेस्टोरेंट का लाइसेंस नहीं है. वहीं जून में शराब के लाइसेंस का नवीनीकरण ऐसे व्यक्ति के नाम पर किया गया जिसकी मौत मई में ही हो गई थी.

कांग्रेस ने मांगी थी स्मृति ईरानी से सफाई
कांग्रेस ने प्रेस कान्फ्रेंस कर इस पूरे मामले पर स्मृति ईरानी की सफाई मांगी थी. शाम में केन्द्रीय मंत्री ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा- मेरी बेटी कॉलेज की स्टूडेंट है और वो कोई बार नहीं चलाती है. ऐसे में चर्चा उठी कि ये कैफे और बार का स्मृति ईरानी के परिवार से कोई संबंध है भी या नहीं. स्मृति ईरानी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद इस मामले में शिकायत करने वाले वकील एडवोकेट Aires Rodrigues ने बयान जारी किया है.

जल्द पता चलेगा कौन चलाता है गोवा का बार
वकील ने अपने बयान में कहा- सारी दुनिया को पता है कि पॉश सिली सोल्स कैफे एंड बार को केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का परिवार मैनेज करता है. ये रेस्त्रां गोवा के असागाओ गांव के भोउटा वाडो में है, और स्मृति ईरानी के परिवार से इसके संबद्ध होने के पर्याप्त प्रमाण हैं. वकील ने कहा कि आबकारी आयुक्त ने बार और रेस्टोरेंट को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, तो इसकी सुनवाई 29 जुलाई को है, उस दिन हम सब को पता चल जाएगा कि कौन-सा Ghost इस रेस्टोरेंट को चलाता है.

वकील ने दावा किया कि स्मृति ईरानी के परिवार के पास गोवा में कई प्राइम लोकेशन पर प्रॉपर्टी हैं. इन सभी की जांच की जानी चाहिए. इस बीच में टीवी पर्सनैलिटी कुणाल विजयकर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो स्मृति ईरानी की बेटी जोइश का इंटरव्यू कर रहे हैं, जिसमें वह स्वीकार करती नजर आ रही हैं कि ये रेस्टोरेंट और बार उनका है. इसके अलावा 14 अप्रैल 2022 को छपे एक लेख में स्मृति ईरानी के इस रेस्टोरेंट को कुणाल विजयकर से मिले अच्छे रिव्यू पर पॉजिटिव तरीके से रिएक्ट करने की बात कही गई थी. साथ ही कहा था कि वो (जोइश) उनका अभिमान है.

कौन सी स्मृति ईरानी सच बोल रही ?
इस पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ट्वीट किया है- कौन सी स्मृति ईरानी झूठ बोल रही हैं. वो जिन्होंने 14 अप्रैल 2022 को अपनी बेटी के रेस्टोरेंट की तारीफ की और उसे अपना अभिमान बताया या वो जो आज कह रही हैं कि उनकी बेटी का सिली सोल्स बार एंड कैफे से कोई लेना देना नहीं हैं. इस बीच खबर है कि जोइश ईरानी के वकील ने उन पर लगाए गए आरोपों से इनकार किया है. वकील का कहना है कि जोइश पर ये आरोप उनकी मां स्मृति ईरानी के राजनीतिक विरोधियों की ओर से लगाए गए हैं. वो सिर्फ उनकी छवि खराब करने की मंशा रखते हैं.

इससे पहले स्मृति ईरानी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि 2 अधेड़ उम्र के पुरुषों ने एक 18 साल की लड़की की इज्जत की धज्जियां उड़ाने का दुस्साहस किया है. उस लड़की का दोष यह है कि उस लड़की की मां ने 2014 और 2019 में अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा. ईरानी ने कहा कि आज अपनी एक प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस के प्रवक्ता ने हंसते हुए जिस लड़की पर आक्रमण किया, वो राजनीति में नहीं है और एक साधारण कॉलेज स्टूडेंट के रूप में अपना जीवन व्यतीत कर रही है. ईरानी ने कहा कि पवन खेड़ा ने ये कहा कि मेरी बेटी को कारण बताओ नोटिस दिया गया और अपने हाथ में 2 कागज दिखाए. मैं आज पूछना चाहती हूं कि इन कागजों में मेरी बेटी का नाम कहां है?

Latest articles

Eye Exercises:आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए 3 आसान एक्सरसाइज़, आज ही करें और पाएं फायदा!

Eye Exercises: आजकल, बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर किसी का स्क्रीन टाइम बहुत...

Donald Trump Tariff: निर्यात पर ₹48 बिलियन से अधिक का संकट, जानें किन उद्योगों पर पड़ेगा असर

Donald Trump Tariff: डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा लगाया गया अतिरिक्त 25% टैरिफ भारत में आज से...

अंतरराष्ट्रीय—राष्ट्रीय हिन्दी सेवा सम्मान समारोह में सुरेश सोनपुरे सम्मानित

भेल भोपाल।अंतरराष्ट्रीय—राष्ट्रीय हिन्दी सेवा सम्मान समारोह में सुरेश सोनपुरे सम्मानित,न्यू काव्य दर्शन फाउंडेशन द्वारा...

More like this

गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान संशोधन विधेयक पर दिया इंटरव्यू: विपक्ष पर साधा निशाना

गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान संशोधन विधेयक पर दिया इंटरव्यू: विपक्ष पर साधा...

संसद में हंगामा: सरकार ने 130वाँ संविधान संशोधन सहित तीन अहम बिल पेश किए, विपक्ष का विरोध

नई दिल्ली।संसद में हंगामा: सरकार ने 130वाँ संविधान संशोधन सहित तीन अहम बिल...

NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने भरा नामांकन, पीएम मोदी बने पहले प्रस्तावक

NDA: भारत में उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है. राष्ट्रीय...