19.1 C
London
Friday, July 4, 2025
Homeराजनीतिईडी की हर जांच में घोटाला, पूछताछ के ऑडियो क्यों किए डिलीट?...

ईडी की हर जांच में घोटाला, पूछताछ के ऑडियो क्यों किए डिलीट? आतिशी सिंह ने उठाए सवाल

Published on

नई दिल्ली,

आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी सिंह ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई पर सवाल उठाए. आतिशी ने कहा, ईडी ने डेढ़ साल में जांच के नाम पर घोटाला किया है. उसने बंद कमरे में आरोपियों के बयान दर्ज किए और कोर्ट में अलग स्टेटमेंट रखे हैं. इतना ही नहीं, बंद कमरे के सीसीटीवी फुटेज के ऑडियो भी डिलीट कर दिए हैं. आतिशी ने दावा किया कि डेढ़ साल में ईडी ना तो कोई रिकवरी कर पाई, ना सबूत जुटा पाई और ना उसके पास बयानों की रिकॉर्डिंग है. वहीं, खबर है कि ईडी ने आरोपों को संज्ञान में लिया है और एक्शन ले सकती है.

आतिशी ने कहा, बीजेपी केंद्रीय एजेंसी के सहारे आम आदमी पार्टी को डराने और धमकाने की कोशिश कर रही है. हालांकि AAP धमकियों से डरने वाली नहीं है. दो साल से हमारे नेताओं को धमकाया जा रहा है. कथित शराब घोटाले के नाम पर छापे पड़ रहे हैं और समन भेजे जा रहे हैं. लेकिन अभी तक ईडी को कुछ नहीं मिला है. जांच में तीन चीजें महत्वपूर्ण होती हैं. पहली चीज- रिकवरी होना जरूरी है. सैकड़ों रेड के बावजूद एक रुपए की रिकवरी नहीं हुई है. दूसरी महत्वपूर्ण चीज होती है- सबूत. दो साल में कोई सबूत नहीं मिला है. ये बात कोर्ट ने भी कही है. तीसरी महत्वपूर्ण बात- गवाह होते हैं. ईडी ने जिनसे पूछताछ की हैं, वो सारे स्टेटमेंट फर्जी हैं. स्टेटमेंट में फर्जीवाड़ा किया गया है.

‘गवाहों को डराया-धमकाया जा रहा है’
आतिशी ने कहा, गवाहों को डरा-धमका कर बयान रिकॉर्ड किए जा रहे हैं. एक गवाह ने कहा है कि मुझसे कहा गया कि आपने बयान नहीं दिया तो बेटी स्कूल नहीं जा पाएगी. एक गवाह को थप्पड़ मारा गया. एक अन्य गवाह से कहा कि आपकी पत्नी को अरेस्ट कर लेंगे.

‘कैमरे के सामने करनी होती है पूछताछ’
आतिशी का कहना था कि किसी भी जांच एजेंसी को अपनी पूछताछ कैमरे के सामने करनी होती है. ऑडियो और वीडियो फुटेज नहीं होंगे तो ये सबूत नहीं बचेगा कि किसी गवाह को डराया गया या धमकाया गया. अथवा जो गवाह ने बयान लिखवाया, वही है या बदला गया.

‘ऑडियो डिलीट करके दी फुटेज’
आतिशी ने कहा, जब एक आरोपी ने कुछ दिन पहले कोर्ट में आवेदन दिया और कहा, मुझे पूछताछ की सीसीटीवी फुटेज चाहिए. उनका सरकारी गवाह से आमना-सामना हुआ था. इस पूरी पूछताछ की प्रक्रिया में कमरे में सीसीटीवी लगा हुआ था. जब बयान कोर्ट में जमा करवाया गया तो वो अलग बयान था. ईडी ने जब वो उस पूछताछ की फुटेज दी तो उसका ऑडियो डिलीट कर दिया गया. बंद कमरे के सारे सबूत ईडी ने डिलीट कर दिए. डेढ़ साल से एक्साइज पॉलिसी की जांच शुरू हुई. तब से सबकी ऑडियो फुटेज डिलीट कर दी गई है. सारे स्टेटमेंट फर्जी हैं. अगर स्टेटमेंट सही थे तो फिर ऑडियो क्यों डिलीट किए गए. ईडी की जांच में ही घोटाला है.

आतिशी ने और क्या क्या कहा है…
– ऑडियो डिलीट करके ईडी क्या छिपाना और किसे बचाना चाहती है, जो डेढ़ साल के ऑडियो डिलीट किए.
– कोर्ट के सामने डेढ़ साल की डिटेल्स रखिए और बताईए कि जितने सवाल और जवाब रिकॉर्ड किए हैं तो उसके ऑडियो सामने रखिए. अगर वो ऑडियो सामने नहीं रख पाती है तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी.
– ईडी को चैलेंज कर रही हूं. इसी चैलेंज को कोर्ट में रखा है. हमने कोर्ट में सारी वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग पेश किए जाने की मांग की है.

आतिशी का कहना था कि आज हम ईडी का खुलासा करने वाले थे. इसलिए कल शाम से ईडी वाले डरे हुए थे. वो अलग-अलग जगह ये पता कर रहे थे कि किस बात का खुलासा हो रहा है. इस खुलासे को रोकने के लिए ही हमारे नेताओं के घर सुबह से छापे मारे जा रहे हैं. मुख्यमंत्री के पीए के घर पर रेड हो रही है. एजेंसी को सिर्फ डराने और धमकाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. ईडी ऑडियो और वीडियो के सबूत नहीं दे पाती है. एक केस में यह साबित हो गया है. हमें अन्य केसों के बारे में भी पता चला है. कोर्ट में आवेदन दिया है. जल्द ही ईडी की जांच की सच्चाई आ जाएगी.

आरोपों पर एक्शन ले सकती है ईडी
वहीं, सूत्रों ने बताया कि ईडी ने मंत्री आतिशी सिंह के आरोपों को संज्ञान में लिया है और एक्शन लेने का मन बना लिया है. सूत्रों का कहना है कि जांच एजेंसी को बदनाम करने और बेबुनियाद आरोप लगाने के लिए ईडी AAP नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी. ईडी ने आरोपों को बेबुनियाद और गलत इरादे से लगाना बताया है.

Latest articles

America Sanctions on Iran:8000 करोड़ के तेल व्यापार पर प्रतिबंध, हिजबुल्लाह से कनेक्शन

America Sanctions on Iran: अमेरिका ने एक बार फिर ईरान के लगभग एक अरब...

Lucky Zodiac Signs: 4 जुलाई को इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत हर काम में मिलेगी सफलता

Lucky Zodiac Signs: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, 4 जुलाई 2025 का दिन कुछ...

More like this

तेलंगाना BJP को बड़ा झटका विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफ़ा, नेतृत्व विवाद की अटकलें तेज़

BJP : तेलंगाना में बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे...

MP BJP अध्यक्ष पद पर सस्पेंस ख़त्म होने वाला है 2 जुलाई को होगा बड़ा ऐलान

MP BJP: मध्य प्रदेश बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए पिछले 6 महीने...

Jitu Patwari FIR: जीतू पटवारी के ख़िलाफ़ FIR: अशोकनगर मामले में नया मोड़ युवक ने वीडियो वायरल करने का लगाया आरोप

Jitu Patwari FIR: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के ख़िलाफ़ अशोकनगर के मुंगावली...