9.9 C
London
Thursday, October 23, 2025
Homeराजनीतिखतरनाक मानसिकता का संकेत... बजट से रुपये के चिन्ह हटाने पर डीएमके...

खतरनाक मानसिकता का संकेत… बजट से रुपये के चिन्ह हटाने पर डीएमके सरकार पर भड़कीं वित्त मंत्री सीतारमण

Published on

नई दिल्ली:

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने डीएमके सरकार पर तमिलनाडु के बजट से रुपये के आधिकारिक चिन्ह ‘₹’ को हटाने का आरोप लगाया है। यह बजट कल पेश किया जाएगा। सीतारमण ने सवाल उठाया कि अगर डीएमके को ‘₹’ से दिक्कत है, तो 2010 में यूपीए सरकार के दौरान इसका विरोध क्यों नहीं किया गया? उस समय डीएमके केंद्र में सत्ताधारी गठबंधन का हिस्सा थी। उन्होंने कहा कि विडंबना यह है कि ‘₹’ को पूर्व डीएमके विधायक एन. धर्मलिंगम के बेटे डी. उदय कुमार ने डिजाइन किया था।

तमिलनाडु सरकार के बजट को लेकर मचा है बवाल
तमिलनाडु सरकार ने भाषा को लेकर केंद्र के साथ बढ़ते विवाद के बीच, वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट के ‘लोगो’ में भारतीय रुपये के देवनागरी लिपि वाले प्रतीक चिह्न की जगह एक तमिल अक्षर का उपयोग किया है। उसके जवाब में वित्त मंत्री ने यह बात कही है।

‘यह खतरनाक मानसिकता का संकेत’
सीतारमण ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘यह एक खतरनाक मानसिकता का संकेत है जो देश की एकता को कमजोर करता है और क्षेत्रीय गौरव के बहाने अलगाववादी भावनाओं को बढ़ावा देता है…।’’ उन्होंने कहा, ‘‘रुपये का प्रतीक चिह्न अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छी तरह से पहचाना जाता है और वैश्विक वित्तीय लेनदेन में भारत की पहचान के रूप में काम करता है। ऐसे समय में जब भारत यूपीआई का उपयोग करके सीमापार भुगतान पर जोर दे रहा है, क्या हमें वास्तव में अपने स्वयं के राष्ट्रीय मुद्रा प्रतीक को कमतर आंकना चाहिए?’’

‘कई देशों में रुपया नाम की मुद्रा’
सीतारमण ने कहा, ‘‘वास्तव में, इंडोनेशिया, मालदीव, मॉरीशस, नेपाल, सेशेल्स और श्रीलंका सहित कई देश आधिकारिक तौर पर ‘रुपया’ या इसे मिले-जुले नाम को अपनी मुद्रा के नाम के रूप में उपयोग करते हैं…।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सभी निर्वाचित प्रतिनिधि और अधिकारी संविधान के तहत हमारे राष्ट्र की संप्रभुता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ लेते हैं। राज्य बजट दस्तावेजों से रुपये के चिन्ह जैसे राष्ट्रीय प्रतीक को हटाना उस शपथ के खिलाफ है। यह राष्ट्रीय एकता के प्रति प्रतिबद्धता को कमजोर करता है।’’

‘तमिल युवा की रचनात्मक योगदान की अवहेलना’
सीतारमण ने कहा, ‘‘विडंबना यह है कि रुपये के चिन्ह को द्रमुक के पूर्व विधायक एन. धर्मलिंगम के बेटे डी उदय कुमार ने डिजाइन किया था। अब इसे मिटाकर द्रमुक न केवल एक राष्ट्रीय प्रतीक को खारिज कर रही है, बल्कि एक तमिल युवा के रचनात्मक योगदान की भी पूरी तरह से अवहेलना कर रही है।’’

इसके अलावा, तमिल शब्द ‘रुपाई’ की जड़ें संस्कृत शब्द ‘रुपया’ से गहराई से जुड़ी हैं, जिसका अर्थ है ‘गढ़ी हुई चांदी’ या ‘ऐसा चांदी का सिक्का जिसपर काम हुआ हो।’ यह शब्द तमिल व्यापार और साहित्य में सदियों से चलता आ रहा है और आज भी, ‘रुपाई’ तमिलनाडु और श्रीलंका में मुद्रा का नाम बना हुआ है।

Latest articles

सीएम डॉ. मोहन यादव से केंद्रीय मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने की सौजन्य भेंट, मध्यप्रदेश के विकास पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्यमंत्री डॉ....

राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने कहा— अपनी संस्कृति को सहेजने का संदेश देता हैं गोवंश का संरक्षण

भेल भोपाल ।पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने...

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद के साक्षात्कार 29 को

नई दिल्ली ।केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड  के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद के चयन के...

भेल ने अधिकारियों और पर्यवेक्षकों के लिए नई नीति लागू

भेल हैदराबाद ।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल), रामचंद्रपुरम, हैदराबाद की मानव संसाधन प्रबंधन इकाई...

More like this

कौन हैं Rivaba Jadeja? क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी क्यों बन सकती हैं गुजरात में मंत्री?

गुजरात की राजनीति में इस समय भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा...

Bihar Elections 2025: NDA को बड़ा झटका, ओम प्रकाश राजभर की SBSP ने 153 सीटों पर अकेले लड़ने का किया एलान

Bihar Elections 2025: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और SBSP अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर...