24 C
London
Wednesday, June 18, 2025
Homeराजनीतिवो घुसपैठियों में आपकी संपत्ति बांटना चाहते हैं... PM मोदी के बयान...

वो घुसपैठियों में आपकी संपत्ति बांटना चाहते हैं… PM मोदी के बयान पर बौखलाई कांग्रेस, कहा- ये तो हेट स्पीच है

Published on

नई दिल्ली/जयपुर

प्रधानमंत्री ने रविवार को राजस्थान के बांसवाड़ा से कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया। मोदी ने कहा कि अगर कांग्रेस केंद्र में सत्ता में आती है तो वह लोगों की संपत्ति लेकर मुसलमानों को बांट देगी। इसके लिए मोदी ने पूर्व मनमोहन सिंह के बयान का भी हवाला दिया। मोदी ने मनमोहन सिंह के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि देश के संसाधनों पर ‘पहला हक’ अल्पसंख्यक समुदाय का है। पीएम ने कहा कि ये अर्बन नक्सल वाली सोच है, मेरी माताओं- बहनों ये आपका मंगलसूत्र भी बचने नहीं देंगे। इस हद तक चले जाएंगे। मोदी के इस बयान के बाद एक बार फिर देश की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इसे हेट स्पीच की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि आज मोदी जी के बौखलाहट भरे भाषण से दिखा कि प्रथम चरण के नतीजों में INDIA जीत रहा है। राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने मोदी से पूछा कि यह कैसी राजनीति और संस्कृति है?

मोदी का वो बयान जिसपर मच गया बवाल
पीएम मोदी ने रविवार को राजस्थान में ताबड़तोड़ रैलियां कीं। बांसवाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि ये कांग्रेस का घोषणापत्र कह रहा है कि वे माताओं बहनों के सोने का हिसाब करेंगे, उसकी जानकारी लेंगे और फिर उस संपत्ति को बांट देंगे। और उनको बांटेगे जिनके बारे में मनमोहन सिंह की सरकार ने कहा था कि संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। मोदी ने कहा कि पहले जब उनकी सरकार थी, उन्होंने कहा था की देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। इसका मतलब ये संपत्ति इकट्ठी करके किसको बांटेंगे? जिनके ज्यादा बच्चे हैं उनको बांटेंगे। घुसपैठियों को बांटेंगे। आपकी मेहनत की कमाई का पैसा घुसपैठियों को दिया जाएगा? क्या आपको ये मंजूर है?

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मोदी ने कहा कि क्या आपको ये मंजूर है ? आपकी संपत्ति सरकार को ऐंठने का अधिकार है क्या? क्या आपकी संपत्ति को, आपकी मेहनत करके कमाई संपत्ति को सरकार को ऐंठने का अधिकार है? माताओं व बहनों के जीवन में सोना दिखाने के लिए नहीं होता, वो उनके स्वाभिमान से जुड़ा होता है।’ मोदी ने कहा कि उनका मंगलसूत्र, सोने की कीमत का मुद्दा नहीं, उनके जीवन के सपनों से जुड़ा होता है। आप उसे छीनने की बात कर रहे हो अपने मेनिफेस्टो में? कह रहे हो कि गोल्ड ले लेंगे, सबको वितरित कर देंगे।’

मोदी के मुसलमान वाली बात पर कांग्रेस नाराज
पीएम मोदी के भाषण के एक हिस्से से कांग्रेस नाराज है। पार्टी को एक खास समुदाय पर की टिप्पणी रास नहीं आई। उन्होंने मनमोहन सिंह के बयान को दोहराए जाने की आलोचना की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स हैंडल पर लिखा कि आज मोदी जी के बौखलाहट भरे भाषण से दिखा कि प्रथम चरण के नतीजों में INDIA जीत रहा है। मोदी जी ने जो कहा वो हेट स्पीच तो है ही, ध्यान भटकाने की एक सोची समझी चाल है। प्रधानमंत्री ने आज वही किया जो उन्हें संघ के संस्कारों में मिला है। सत्ता के लिए झूठ बोलना, बातों का अनर्गल संदर्भ बनाकर विरोधियों पर झूठे आरोप मढ़ना यह संघ और भाजपा की प्रशिक्षण की खासियत है। राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि हाल ही में PM मोदी ने भाषण दिया, ऐसा लग रहा है कि पहले चरण का चुनाव उनके पक्ष में नहीं रहा। उस भाषण के बाद मुझे लगता है कि बहुत सारे लोग निराश होंगे, जो दर्शाता है कि यहां रहने वाले अल्पसंख्यक घुसपैठिए हैं। यह कैसी राजनीति और संस्कृति है?

Latest articles

IND vs ENG टेस्ट सीरीज़ गिल की कप्तानी में टीम इंडिया तैयार करुण नायर की 8 साल बाद वापसी

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम...

Loan: अब मिनटों में मिलेगा 50000 तक का लोन जानें क्विक लोन के फ़ायदे और तरीका

Loan: आजकल किसी भी आपात स्थिति में पैसों की कमी आ सकती है, और...

BHEL में एजीएम से जीएम के  साक्षात्कार 21 को

भेलBHEL : भारत हेवी इलेक्ट्र्रिकल्स लिमिटेड (बीएचइ्र्रएल) महारत्न कंपनी में अपर महाप्रबंध क से...

emergency landing in bhopal: खराब मौसम के कारण हैदराबाद-आगरा इंडिगो फ़्लाइट की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग

emergency landing in bhopal: मंगलवार शाम को खराब मौसम के चलते हैदराबाद से आगरा...

More like this

BJP का कांग्रेस पर करारा हमला OBC को धोखा दिया सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति

BJP : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस पार्टी पर अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)...

अपनी तारीफ खुद करने की जरूरत नहीं… ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, संसद के विशेष सत्र की मांग

नई दिल्ली'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर देश का सियासी पारा हाई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन...

‘रक्षा मंत्री को सर्वदलीय बैठक में देनी चाहिए थी जानकारी’, कांग्रेस ने पूछा- CDS ने सिंगापुर में क्यों दिया बयान?

नई दिल्ली,चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान के सिंगापुर में दिए बयान...